मुख्य सचिव को मिला खिताब-‘आप आए बहार आई’
आईएएस वीक में शुक्रवार की रात एमबी क्लब में जायकेदार भोज से पहले अफसरों को रोचक टाइटिल से नवाजा गया। मुख्य सचिव को टाइटिल दिया गया..आप आए.बहार आई.। मुख्य सचिव बनने की कतार में लगे तीन अफसरों के लिए कहा गया कि..हम भी हैं राहों में। मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव एसपी गोयल द्वारा रात में काम करने पर कहा गया कि ..रात बाकी, काम बाकी..।
also read : छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता कमलनाथ पर कॉन्स्टेबल ने तानी बंदूक
कुछ अधिकारियों को एक ही टाइटिल से नवाजा गया। पिछली अखिलेश सरकार में अहम पद पर इस बार भी बरकरार रहने वाले अधिकारियों को कहा गया.. बदल जाए अगर माली, चमन होता नहीं खाली..। देर रात सीएसआई भवन में अफसरों व उनके परिजनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।’राजीव कुमार-आप आए, बहार आई ’आरपी सिंह, अनूप चंद्र पांडेय , संजय अग्रवाल-हम भी खड़े हैं राहों में ’शशि प्रकाश गोयल-रात बाकी, काम बाकी फाइलें, मीटिंग्स हो जाने दो’अवनीश अवस्थी-सुबह और शाम काम ही काम,क्यों नहीं लेते पिया प्यार का नाम ’रिग्ज्यान सैम्फिल-बदल जाए अगर माली चमन होता नहीं खाली ’शीतल वर्मा-रंग दे तू मोहे गेरुआ ’
अनिल कुमार-गली-गली तेरी लौ जली ..जियो रे बाहुबली
अमित गुप्ता-भैया धाड़-धाड़-धाड़ कर ले अब तो टायलेट का जुगाड़ ’अविनाश कुमार-आज मैं ऊपर, आसमान नीचे ’कामरान रिजवी-अच्छा चलता हूं, फाइलों में याद रखना ’आर के तिवारी, मुकेश मेश्रम -गब्बर सिंह टीम (जीएसटी)’पंधारी यादव, अनुराग यादव ,रंजन कुमार,विकास गोठवाल, कंचन वर्मा -लंदन गए मेरे दोस्त, दोस्त को सलाम करो ’अनिल कुमार-गली-गली तेरी लौ जली ..जियो रे बाहुबली ’रजनीश दुबे -मैं शायर तो नहीं ’प्रशांत त्रिवेदी, संजय भूसरेड्डी, आलोक कुमार प्रथम, आलोक टंडन, मनोज सिंह-तुम आ गएहो तो नूर आ गया है,नहीं तो चिरागोंसे लौ जा रही थी’अरविंद कुमार-हमका ऐसा वैसा न समझो, हम बड़े काम की चीज’हिमांशु कुमार, कल्पना अवस्थी, टी वेंकटेश-मैं तो छोड़आई पिया का देश.. बाबुल का घर प्यारा लगे
(साभार- हिंदुस्तान)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)