UP के किन जाबांज पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति पदक, जाने…

स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर महत्वपूर्ण ऐलान किया गया. इसमें 17 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक दिया गया. जहां चार पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए और 70 को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पदक दिया गया है.

0

यूपी में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर महत्वपूर्ण ऐलान किया गया. इसमें 17 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक दिया गया. जहां चार पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए और 70 को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पदक दिया गया है. होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के तीन कर्मियों को विशिष्ट सेवा और 11 कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का वीरता पदक दिया गया है. फायर सर्विस के भी तीन कर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पदक मिला है.

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के मामले को निपटाने, इसके साथ ही 13 अप्रैल 2023 को झांसी में शूटर गुलाम और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर करने वाले एसटीएफ टीम के छह सदस्यों को राष्ट्रपति का वीरता पदक दिया गया है. इनमें टीम का नेतृत्व करने वाले डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार, विमल कुमार सिंह, निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय, अनिल कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार और सुशील कुमार शामिल हैं. आपको बता दें कि नवेंदु कुमार को चौथी बार राष्ट्रपति का वीरता पदक मिला है.

एसटीएफ के चार निरीक्षकों को मिला वीरता पदक

इसी तरह बुलंदशहर के वीआरएफ फूड्स लि. के कैशियर ने नोएडा में लूटे गए 65 लाख रुपए के मामले में 17 जुलाई 2019 को गाजियाबाद में एक लाख रुपये के इनामी अपराधी मेहरबान उर्फ कल्लू को एनकाउंटर में ढेर करने वाली एसटीएफ के निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह चौहान, मुख्य आरक्षी अनिल कुमार और हरिओम को राष्ट्रपति का वीरता पदक दिया गया है.

इटावा और बिजनौर में हुए एनकाउंटर में भी वीरता पदक

इटावा के सिविल लाइन इलाके में 9 जुलाई 2020 को 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी प्रवीण उर्फ बउवा दुबे को ढेर करने वाले उप निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह और आरक्षी विपिन कुमार को भी राष्ट्रपति का वीरता पदक मिला है. वह कानपुर के बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे का करीबी था और घटना में शामिल होने की वजह से वांछित था.

Also Read- ओलंपिक पदक के विजेताओं से मिले पीएम मोदी, मनु भाकर ने दिखाई पिस्टल

इसी तरह बिजनौर में 12 अप्रैल 2023 को पुलिस मुठभेड़ में 2.50 लाख रुपये के इनामी अपराधी व प्रदेश स्तरीय माफिया की सूची में शामिल आदित्य राणा उर्फ रवि को ढेर करने वाले निरीक्षक राजीव चौधरी, उप निरीक्षक जयवीर सिंह, मुख्य आरक्षी रईस अहमद, आरक्षी अरुण कुमार और अजय कुमार को भी राष्ट्रपति का वीरता पदक दिया गया है.

जान बचाने वाले का भी सम्मान

नागरिक सुरक्षा में असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर बनवारी लाल (अब सेवानिवृत्त) को भी वीरता पदक प्रदान किया गया है. पिछले वर्ष गाजियाबाद में एलपीजी की अवैध रिफिलिंग के दौरान एक घर में आग लगने पर उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए भीतर जाकर कई लोगों को बचाया था.

Also Read- वाराणसी के डीआईजी रेंज और डीसीपी गोमती जोन को मिला मेडल

विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक

एडीजी क्राइम एसके भगत, डीआईजी कल्पना सक्सेना, निरीक्षक सुगंधा उपाध्याय, उप निरीक्षक रामवीर सिंह और होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के ब्लॉक आर्गनाइजर विनोद कुमार यादव, मंडलीय कमांडेंट विनय कुमार मिश्रा व घनश्याम चतुर्वेदी को भी राष्ट्रपति पदक मिला है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More