Delhi News: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम दिल्ली के रामलीला मैदान में 20 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. इसकी तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी जुटी हुई है. सीएम के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्री से लेकर वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे. ऐसे में हर किसी के मन में यहीं सवाल उठ रहा है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा. हालांकि, अब इस सवाल का इंतजार खत्म होने ही वाला हैं. क्योंकि दिल्ली में भारी मतों से जीत हासिल करने वाली भाजपा आज 19 फरवरी को दिल्ली के अगले सीएम का नाम जारी कर सकती है.
48 नवनिर्वाचित विधायकों के साथ आज बैठक करेगी भाजपा
दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जीत को लेकर काफी चर्चाओं में है. वजह काफी दिलचस्प है. आम जनता से लेकर नेता नगरी में इस बात की उथल-पुथल मची हुई है कि आखिर दिल्ली का अगला सीएम कौन बनेगा. भाजपा किस चेहरे पर अपना भरोसा जताएगी. इसी सिलसिले में बीजेपी आज बुधवार को अपने 48 नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेगी. इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि आशा है कि इस बैठक में सीएम के नाम को लेकर चर्चा होगी. इसके बाद से चुने गए सीएम नाम पर भाजपा मुहर लगा देगी.
जानिए दिल्ली के सीएम नाम में सबसे आगे कौन
दिल्ली के सीएम शपथ समारोह को देखते हुए आज रात से ही रामलीला मैदान के सभी रास्ते बंद कर दिए जाएंगे. इसके चलते सिर्फ वीवीआईपी के लिए ये रास्ते खोले जाएंगे. बताया जा रहा है कि दिल्ली के सीएम शपथ समारोह में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
यह भी पढे़ं: स्टूडेंट को पिलाया थूक वाला पानी, रैगिंग मामले में 7 सीनियर्स सस्पेंड
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के नए सीएम फेस में सबसे आगे केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा का नाम चल रहा है, जो काफी चर्चाओं में बने हुए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर आशीष सूद जो अपनी पकड़ केंद्रीय नेताओं से रखने के लिए काफी फेमस हैं. रेखा गुप्ता, विजेंदर गुप्ता, सतीश उपाध्याय, जितेंद्र महाजन, शिखा रॉय का नाम भी इस दौड़ में शामिल है.