#UPInvestorsSummit : 1090 चौराहे पर दिखा अलग ही रंग
ओ गुलाबों सुनती हो, हां सिताबों….क्या बात है राजधानी लखनऊ में तो बहुत रौनक दिख रही है। ये लाइन सुनकर आपको जरुर अपने बचपन की याद दिला देगा। गुलाबो सीताबो ये लुप्त हो चुकी कठपुतली का ड्रामा है। दूसरी तरफ रंग बिरंगे कपड़ों में सजे धजे कालेजों के छात्र छात्राओं की नृत्य प्रस्तुती। ये अजब नजारा गोमतीनगर के 1090 चौराहे और फन मॉल के बाहर का था।
also read : #UPInvestorsSummit : लखनऊ में हु्ई मेरी घर वापसी : महिन्द्रा
इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में अलग ही रौनक देखने को मिली। रंग बिंरगे पारम्परिक परिधान पहने यूपी के कई जिलों के कालेजों से आये छात्र छात्राओं ने नाच गाने के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक विभाग की ओर से प्रदेश के कालेजों में आडिशन कराए गए थे। इस ऑडिशन को क्लीयर करने वाले छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए चयनित किया गया था।
रंग बिरंगे परिधानों में सजे छात्र छात्राओं ने दी प्रस्तुति
यूपी के विभिन्न स्कूल कालेजों से आये छात्र छात्राओं ने गोमतीनगर, विभूती खंड व इसके आस पास के इलाके यूपी के मथुरा, आगरा अन्य कई जिलों से आये छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यकर्म की प्रस्तुती दी। झांसी से आये हरीश कुमार राय ने बताया कि संस्कृति विभाग की ओर 17 जनवरी को ऑडिशन लिये गए थे इसके चुनाव के बाद से उन्हे यहां प्रस्तुती दी। इस दौरान मथुरा से आये छात्र छात्राओं ने मोर पंख पहन कर मथुरा के कृष्ण लीला नाच किया।
अरे मुच्छड़ वाले चाचा का तो कोई जवाब ही नहीं
अरे मुच्छड़ वाले चाचा की तो एक झलक के लिए लोग दीवाने हो गए। तो दूसरी तरफ मोर पंख पहनकर जब मथुरा से आये छात्र छात्राओं ने नाच दिखाया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)