लखनऊ में पोषण अभियान और सुपोषण स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में आज पोषण अभियान और सुपोषण स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया गया। इस दौरान यूपी के योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले समय में राशन के रुपये सीधे लाभार्थी के खाते में भेजने का कार्य किया जाएगा।
लोगों को आसानी से राशन मुहैया कराया जा सके
सीएम योगी ने कहा कि वितरण व्यवस्था में बीच के लोगों को अलग करने की व्यवस्था पर कार्य हो रहा है, ताकि लोगों को आसानी से राशन मुहैया कराया जा सके।
नोडल अफसर हर माह अपने जनपद में एक दिन बिताएंगे
इसके अलावा अपर मुख्य सचिवों व प्रमुख सचिवों को एक-एक जिले का नोडल अफसर बनाया गया है। ये नोडल अफसर हर माह अपने जनपद में एक दिन बिताएंगे। प्रभारी मंत्री भी अपने जिले के एक गांव में रुकेंगे। कितने मेले लगे, कुपोषण की स्थिति क्या है, जॉब एवं राशन कार्ड की क्या स्थिति है, यह पता लगाने का जिम्मा उनका होगा।
Also Read : काशी में लगे राहुल गांधी और सिद्धू के विवादित पोस्टर
सीएम योगी ने कहा कि आशा करता हूं कि पोषण अभियान के अच्छे परिणाम सामने आएंगे। कुछ सुझाव दिए गए हैं, उस पर कार्य किया जाना चाहिए। कार्य को सफल बनाना है तो इसे टेक्नोलॉजी के साथ भी जोड़ना आवश्यक है। गांधी जयंती तक पूरे प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
सरकार में आए थे तो प्रदेश का स्थान 23वां था
खुले में शौच से मुक्ति से बीमारियों भी मुक्ति मिल जाएगी। स्वच्छता मिशन में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान की ओर कदम बढ़ा रहा है। जब हम सरकार में आए थे तो प्रदेश का स्थान 23वां था। इसके अलावा लोगों को अच्छी सेहत और पुष्टाहार के लिए आंवला लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा सकता है।
प्रतापगढ़ आंवला उत्पादन के मामले में समृद्ध है। इससे आंवले की खेती प्रोत्साहित होगी। गर्भवती महिलाओं, किशोरियों को पालक की सब्जी खाने के लिए प्रोत्साहित करें। इससे पालक की खेती बढ़ेगी और महिलाओं व किशोरी का स्वास्थ्य बेहतर होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)