अपनी शादी को लेकर मुश्किलों में फंसी नुसरत जहां, बीजेपी सांसद ने की कार्रवाई की मांग

नुसरत जहां पर कार्रवाई की अपील

0

बंगाली फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. उन्होंने बीते दिनों पति निखिल जैन से अपनी शादी को अमान्य बताया था. जिसके बाद इस पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. वहीं अब बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य नुसरत जहां की शादी के मुद्दे को संसद भवन में ले गई हैं.

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता’ के ‘अय्यर’ का दर्द भरा खुलासा… बोलते-बोलते रो पड़े, कहा- कोई मेरा हाल नहीं पूछता

सांसद संघमित्र मौर्य ने लोकसभा को लिखा पत्र

संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर नुसरत जहां की ओर से उनकी शादी के बारे में झूठी जानकारी देने पर कार्रवाई करने की मांग की है. सूत्रों के मुताबिक संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा है कि नुसरत को अपने निजी जिंदगी का अधिकार है. किसी को भी इसका अतिक्रमण नहीं करना चाहिए. लेकिन अपनी शादी को लेकर हाल ही में उन्होंने जो बयान दिया है उसका सीधा मतलब है कि उन्होंने जानबूझकर संसद में गलत जानकारी दी है.

नुसरत जहां के खिलाफ कार्रवाई की अपील

नुसरत जहां शादी

संघमित्रा मौर्य के अनुसार इस मामले को नुसरत जहां के अवैध और नैतिक आचरण की विस्तृत जांच हो. साथ ही उनके खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए आचार समिति को भेजा जाए. संघमित्रा मौर्य का मानना है कि नुसरत जहां ने  अपनी शादी की झूठी जानकारी देकर अपने मतदाताओं को धोखा दिया. इसलिए उन्होंने हाल ही में पत्र लिखकर नुसरत की सदस्यता को गैर स्थायी बताया है. संघमित्रा मौर्य ने नुसरत जहां को लेकर पत्र में लिखा, ‘टीएमसी सांसद की वैवाहिक स्थिति के बारे में मीडिया में दिए बयान को लोकसभा सदस्यता के लिए उनकी शपथ का खंडन करता है. जिसमें उन्होंने 25 जून, 2019 को निखिल जैन की पत्नी बताकर ली थी.

वैध नहीं है नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी

नुसरत जहां शादी

आपको बता दें कि बीते दिनों निखिल जैन से शादी टूटने को लेकर नुसरत जहां ने कहा था कि उनकी शादी तुर्की के कानून के हिसाब से हुई थी, जो भारतीय कानून के अनुसार वैध नहीं है. नुसरत ने कहा था कि तुर्की मैरेज रेग्‍युलेशन के अनुसार व‍िदेशी धरती पर आयोज‍ित होने के चलते ये सेरेमनी अमान्‍य है. चूंकि यह एक अंतर-जातीय व‍िवाह है इसल‍िए इसका भारत के ‘स्‍पेशल मैरेज एक्‍ट’ में मान्‍य होना जरूरी है, जो कि नहीं हुआ है. कानून के आधार पर ये शादी मान्‍य नहीं है बल्कि एक र‍िश्‍ता या ‘ल‍िव-इन-र‍िलेशनश‍िप है. ऐसे में तलाक लेने का सवाल ही नहीं उठता.

ये भी पढ़ें- Indian Idol से सवाई भट्ट के बाहर होने पर निराश हुईं अमिताभ बच्चन की नातिन, देखिए क्या रहा रिएक्शन

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More