नुसरत जहां के सिंदूर और मंगलसूत्र पर बढ़ा बवाल, फतवा हुआ जारी
पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां के खिलाफ फतवा जारी किया गया है। नुसरत जहां के खिलाफ जारी फतवा में कहा गया है कि मुस्लिम लड़कियों को केवल मुस्लिम लड़कों से ही निकाह करना चाहिए। यह फतवा देवबंद के धर्मगुरुओं ने यह फतवा जारी किया है।
मुस्लिम धर्मगुरु असद वसमी ने कहा, ’जांच के बाद पता चला कि नुसरत ने जैन धर्म के युवक से शादी की है। इस्लाम कहता है कि मुस्लिम की शादी मुस्लिम से होनी चाहिए। नुसरत एक अभिनेत्री हैं। अभिनेता-अभिनेत्री को धर्म की फिक्र ही नहीं है। जो उनका मन करता है वही करते हैं। इसी का प्रदर्शन उन्होंने संसद में किया।’
वसमी ने कहा, ’वह संसद में सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर आईं। इस बारे में बात करना बेफिजूल है। हम उनकी जिंदगी में दखल देना नहीं चाहते। मैंने उन्हें वही बताया जो शरीयत में लिखा है।’
तृणमूल कांग्रेस से सांसद नुसरत जहां ने 19 जून को कारोबारी निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी। इस जोड़े ने तुर्की के दक्षिणी एजियान तट पर मुगला प्रांत में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी।
यह भी पढ़ें: भारत की सबसे खूबसूरत सांसद नुसरत जहां ने रचाई शादी, देखें तश्वीरें
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दिनों में अभिनेत्रियों की वो फोटो जो दुनियाभर में हुईं वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)