अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गर्दन काटकर लाने वाले को अपना मकान और पैसे देने की बात की थी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हुआ. इसके बाद अजमेर पुलिस ने मंगलवार रात चिश्ती को उसके घर से गिरफ्तार किया था.
नूपुर शर्मा का सर कलम करने की दी धमकी। अजमेर से सलमान चिश्ती नाम के शख्स ने दी धमकी, सर कलम करने वाले को इनाम की घोषणा की. #NupurSharma pic.twitter.com/ajyzzUaqjE
— Ashish Sinha (@Ashish_sinhaa) July 4, 2022
गिरफ्तारी के दौरान सलमान चिश्ती का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी उसे बचने का बहाना बता रहे हैं और अपनी सलाह दे रहे हैं.
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस जब आरोपी सलमान चिश्ती को घर से लेकर बाहर निकली तो साथ में दरगाह सीओ संदीप सारस्वत भी साथ थे. उसी दौरान सलमान चिश्ती से पूछा गया कि कौन सा नशा करता है तो उसने कहा कि वह नशा नहीं करता है. इस पर अधिकारी को यह सुनते हुए पाया गया कि ‘बोल देना कि नशे में था, ताकि बचाया जा सके.’
Congress will go to any length to appease their vote bank!!
Salman Chisti who issued a bounty on Nupur Sharma head while being led away by Rajasthan Police was quietly being "tutored" by them to say that he was intoxicated – “Bol nashe me tha, bach jaye ga”.
So shameful! pic.twitter.com/Xzu4xfHEm8
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) July 6, 2022
आरोपी सलमान चिश्ती को सीओ संदीप सारस्वत बचने का रास्ता बता रहे थे, तभी ये सब कैमरे में कैद हो गया. हालांकि, इसके बाद राजस्थान की गहलोत सरकार ने सीओ संदीप सारस्वत को मौजूदा पद से हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया है.
भाजपा नेताओं ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप लगाए और इसे एक सबूत बताया. ऐसे में गहलोत सरकार ने इस मामले में गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारी पर बुधवार रात ऐक्शन लिया. बता दें अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.