दिल्ली में कोरोना ऐप पर अपडेट नहीं हो रही बेड और वेंटिलेटर की संख्या: BJP

BJP कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में नाकाम केजरीवाल सरकार

0

भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना से निपटने में दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। भाजपा ने कहा है कि दिल्ली सरकार के कोरोना ऐप पर अस्पताल कोविड बेड और वेंटिलेंटर की संख्या अपडेट नहीं कर रहे हैं। इससे पता चल रहा है कि आपदा के समय केजरीवाल सरकार सोई हुई है।

केजरीवाल सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को कहा कि कई अस्पताल ऐसे भी हैं, जिन्होंने 1 अगस्त से बेड की संख्या के बारे में अपडेट नहीं किया है, इस तरह की लापरवाही से कैसे संक्रमण को नियंत्रित किया जाएगा?

उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है और वेंटिलेटर की कमी भी हो रही है, ऐसे में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है, लेकिन केजरीवाल सरकार नहीं सुधर रही। अगर केंद्र सरकार ने पूर्व में समय रहते कमान न संभाली होती तो फिर दिल्ली में कोरोना से स्थिति काफी खराब होती।

डर फैलाने की कोशिश कर रही है केजरीवाल सरकार-भाजपा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में नाकाम केजरीवाल सरकार फिर डर फैलाने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल सरकार को लोगों को डराने की जगह व्यवस्थाओं को सुधारने की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर काम करने की जगह सिर्फ क्रेडिट लेने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें: यूपी को औद्योगिक प्रदेश बनाने का महाभियान शुरू : CM योगी

यह भी पढ़ें: ASP और SO पर महिला दरोगा के गंभीर आरोप, छुट्टी मांगने पर कहते हैं कि ‘जाओ मर जाओ…

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जेल का मनोहर है नजारा, कैदियों के लिए की गई यह खास व्यवस्था

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More