DUSU Election में NSUI का कब्ज़ा, 10 साल बाद की वापसी…
DUSU Election 2024: दिल्ली विश्वविधालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी हो गए है. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की छात्र विंग NSUI ने 10 साल बाद अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. प्रेसिडेंट पोस्ट के उम्मीदवार रौनक खत्री चुनाव जीत गए है. इसके अलावा NSUI के खाते में जॉइंट सेक्रटरी की भी पोस्ट आई है. वहीँ, ABVP के खाते में वाईस प्रेसिडेंट और सेक्रटरी की पोस्ट खाते में आई है. खत्री ने 1 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है.
जानें कैसा है DUSU का नया पैनल…
बता दें कि, अब आपके मन में होगा कि चुनाव के बाद DUSU का नया पैनल कैसा होगा तो पैनल में अध्यक्ष पद पर रौनक खत्री, तो वहीँ उपाध्यक्ष पद पर ABVP के भानु प्रताप सिंह होंगे. सचिव पद पर ABVP के मित्रविन्दा करनवाल और जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर NSUI के लोकेश चौधरी काबिज होंगे.
ALSO READ : Mahakumbh 2025: संगम में “निषादराज क्रूज”, पीएम मोदी करेंगे यात्रा…
एक महीने बाद जारी हुए नतीजे…
बता दें कि DUSU चुनाव के लिए मतदान 27 सितम्बर को हुए थे लेकिन इसका परिणाम अब यानि 25 नवंबर को जारी किया है.कहने का मतलब है कि परिणाम करीब एक महीने के बाद जारी किए गए है. वोटिंग के दिन हंगामे और लड़ाई- झगडे की घटनाओं के चलते कैंपस में फैली गन्दगी के चलते हाईकोर्ट ने मतगणना पर रोक लगा दी थी. अब हाईकोर्ट की परमिशन के बाद ही काउंटिंग हो सकी है. मतगणना के लिए 14 CCTV और 8 वीडियो कैमरा लगाए गए थे.
ABVP को लगा झटका…
कहा जा रहा है कि दिल्ली विश्वविधालय चुनाव ABVP के लिए बड़ा झटका है. पिछले 10 साल से अध्यक्ष पद पर काबिज ABVP को इस बार केवल उपाध्यक्ष और सचिव पद पर जीत मिली है. DUSU अध्यक्ष और जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर NSUI को जीत मिली है. आज की मतगणना सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चली जिसके बाद परिणाम सामने आए.