अब बिना नाम-पते के नहीं मिलेगी खांसी, जुकाम व बुखार की दवा
कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसे लेकर एक और बड़ा कदम उठाया है।
यूपी सरकार ने मेडिकल स्टोरों से कहा है कि वो खांसी, जुकाम, बुखार या इनसे मिलते-जुलते लक्षण को लेकर दवा की बिक्री का रिकॉर्ड रखें। इसके अलावा हर दिन सरकार को बताएं कि कितने लोग ये दवाएं खरीदने आए। मेडिकल स्टोर संचालकों को हर दिन शाम 5 बजे तक यह रिकॉर्ड स्थानीय प्रशासन को देना होगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेडिकल स्टोरों में ऐसे मरीज़ों का ब्यौरा दर्ज करने का काम शुरू कर दिया गया है, जो खांसी, जुकाम, बुखार या इनसे मिलते-जुलते लक्षण के साथ मेडिकल स्टोर में दवा लेने आते हैं। लखनऊ के सिविल अस्पताल के सामने एक मेडिकल स्टोर में इसके लिए बक़ायदा एक रजिस्टर मेंटेन किया गया है। हालांकि अभी तक कोई भी व्यक्ति ऐसा आया नहीं है। मेडिकल स्टोर संचालक रवि का कहना है कि कोरोना मरीज़ों की खोजबीन के मकसद से ऐसा किया जाना प्रतीत होता है।
योगी सरकार का बड़ा फैसला-
–केमिस्ट को हर दिन होगा बताना।
–खांसी, जुकाम, बुखार की कितनी बेची दवाएं।
–देशभर में आज कोरोना के मरीजों की संख्या 81 हजार 970 हो चुकी है।
–वहीं देशभर में अब तक कोरोना से 2649 लोगों की मौत हो चुकी है।
–कोरोना से अब तक देश में 27 हजार 920 लोग ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: बैठक के बाद बोले केजरीवाल- पीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया
यह भी पढ़ें: आज से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, अब तक 54 हजार यात्रियों को मिला टिकट
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें: रोजी-रोटी का सहारा बने ऑटो से घर वापसी
यह भी पढ़ें: ठेले पर ‘गृहस्थी’ लिए घर वापसी, अब भविष्य की चिंता!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)