किराए पर मिल रहे हैं 'मित्र' रोबोट, जो खींचेगा आपकी फोटो
अब आप बर्थडे, शादी या किसी दूसरी पार्टी के लिए रोबोट को किराए पर भी ले सकते हैं। ये संभव कर दिखाया है बेंगलुरु की कंपनी Invento Robotics ने। ये कंपनी अपने रोबोट किराए पर दे रही है। ये वही कंपनी है, जिसके ‘मित्र’ रोबोट ने हैदराबाद में आयोजित ग्लोबल आंत्रप्रेन्योर समिट में इवांका ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। मेड इन इंडिया ‘मित्र‘ रोबोट आपकी पार्टी में फोटोग्राफर, DJ और एंटरटेनर का काम करेगा। साथ ही आपके लिए लाइव ट्वीट भी करेगा।
सोशल इवेंट्स के लिए चार्ज 18,000 रुपये तक
अगर आप इंसानों जैसी शक्ल वाले इस रोबोट को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत आठ लाख रुपये है। वहीं, अगर आप इस रोबोट को किराए पर लेना चाहते हैं तो कॉरपोरेट्स के लिए चार्ज 25,000 रुपये है। जबकि सोशल इवेंट्स के लिए रोबोट के चार्ज 15,000-18,000 रुपये के बीच हैं। कंपनी का कहना है कि लोग शादियों और बर्थडे पार्टियों के लिए मित्र रोबोट को किराए पर लेते हैं। ये एक फुर्तीले DJ की तरह इधर-उधर घूमता है, फोटो लेता है और ट्वीट भी करता है।
कई भाषाओं को समझ सकते हैं रोबोट ‘मित्र‘
कंपनी का कहना है कि वर्ल्ड के टॉप कॉरपोरेशंस अपने इवेंट्स के लिए ‘मित्र’ रोबोट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही, हाई इंड वेडिंग्स और बर्थडे में भी इनका इस्तेमाल हो रहा है। कंपनी के मुताबिक, उसके रोबोट्स कई भाषाओं को समझ सकते हैं। स्मार्ट तरीके से की गई बातचीत से कस्टमर्स को इंगेज कर सकते हैं। इन्वेंटो रोबोटिक्स दो महीने पहले ही मुनाफे में आ गई। जल्द ही ये कंपनी ‘मित्र’ फीमेल वर्जन लॉन्च करेगी, जिसका नाम मित्री होगा। हालांकि, फीमेल रोबोट में बॉडी डिजाइन के अलावा कोई बड़ा अंतर नहीं होगा। जहां मित्र रोबोट को टैबलेट से लैस किया गया है। वहीं, मित्री रोबोट को एक ट्रे दी जाएगी।
पांच फुट ऊंचा है ये रोबोट
इन ‘मित्र’ रोबोट्स को आप बेंगलुरु में केनरा बैंक के कॉरीडोर और PVR सिनेमाज में देख सकते हैं। ये रोबोट्स कस्टमर्स का स्वागत करने के साथ उन्हें बताते हैं कि उनके लिए क्या बेहतर रहेगा। पांच फुट ऊंचा ‘मित्र’ रोबोट फेस डिटेक्शन, फेस रिकॉग्निशन, स्पीच रिकॉग्निशन और नेविगेशन करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि वह केनरा बैंक की 500 शाखाओं में काम करने के लिए रोबोट तैयार करने की प्रक्रिया में हैं। इन्वेंटो रोबोटिक्स को बैंक से 80 लाख रुपये का लोन भी मिला है।
कस्टमर सर्विस एजेंट के रूप में काम करता है यह
कंपनी का दावा है कि ऑनलाइन वर्ल्ड में जो काम गूगल करता है। ऑफलाइन वर्ल्ड में वही काम हमारा रोबोट कर रहा है। रोबोट कस्टमर्स से बात करता है। उनकी प्राथमिकताएं जानता है। इसके बाद, अगली विजिट पर उन्हें जरूरी सुझाव देता है। कंपनी के मुताबिक, ‘मित्र’ रोबोट कॉरपोरेट्स को अपने कस्टमर्स तक बेहतर तरीके से पहुंच बनाने में मदद करता है। कंपनी का कहना है कि ‘मित्र’ रोबोट को बैंक, हॉस्पिटल्स, एयरपोर्ट्स और होटल्स अलग-अलग जगहों पर एक कस्टमर सर्विस एजेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल, कंपनी का फोकस BFSI और रिटेल सेक्टर्स पर है। कंपनी की आमदनी में रेंटल का बड़ा हिस्सा है।
(साभार- न्यूज 18)