Delhi Metro: अब टोकन लाइन से मिलेगा छुटकारा, QR से होगा भुक्तान, ट्रायल शुरू
वाराणसी: दिल्ली मेट्रो में सफर का असर आए दिन भढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से सफर के दौरान यूज़ होने वाले टोकन को लेने के लिए काफी लम्बी लाइन का सामना करना पड़ता था। अब इससे निजाद पाने के लिए दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के लिए जल्द ही मोबाइल और क्यूआर की सुविधा शुरू होने वाली है, जिसके लिए अभी 50 से ज्यादा स्टेशनों पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के द्वारा ट्रायल शुरू कर दिया गया है।
ये सिस्टम मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश व निकास द्वारों पर लगाया जा रहा है। सभी स्टेशनों के एक-दो ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट लगाए जा रहे हैं। जामिया नगर व लालकिला स्टेशन सहित कई स्टेशनों के गेट बदले जा चुके हैं।
अगले साल तक यात्री इस सुविधा का उठाएंगे लुफ्त…
डीएमआरसी नए सिस्टम से किराया वसूलने के लिए सभी मेट्रो स्टेशनों पर नए एएफसी लगवा रहा है। शुरुआत में एक या दो गेट पर एनसीएमसी की सुविधा प्रदान की जाएगी। दिल्ली गेट, लालकिला सहित दूसरे कई स्टेशनों पर नए गेट लगाए जा रहे हैं। वहीं, कुछ स्टेशनों पर पुराने गेटों को ही अपग्रेड किया जा रहा है। अगले साल तक दिल्ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क पर एनसीएमसी का यात्रियों को फायदा मिलने लगेगा।
किराए में मिलेगी छूट…
स्मार्ट कार्ड के जरिए सफर करने वालों के लिए किराये में से 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। इसका मकसद यात्रियों के बीच एनसीएमसी को लोकप्रिय बनाना है। ताकि सफर में अधिक से अधिक यात्री ऑनलाइन विकल्पों को अपना सकें। मेट्रो यात्रियों को फिलहाल मेट्रो में सफर करने के लिए टोकन और स्मार्ट कार्ड का विकल्प है। एनसीएमसी लागू होने से क्रेडिट कार्ड, रुपे कार्ड, क्यूआर कोड, एंड्रायड फोन आदि से किराए के भुगतान का विकल्प भी शामिल हो जाएगा।
DMRC के बचेंगे पैसे…
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) सिस्टम के लागू होने से दिल्ली मेट्रो का टोकन या स्मार्ट कार्ड को बनाने पर होने वाले खर्च की बचत होगी। NCMC की सुविधा लागू होने से स्मार्ट कार्ड पर दिल्ली मेट्रो को खर्च नहीं करना पड़ेगा। टोकन काउंटर पर कार्यरत कर्मचारियों की संख्या में भी कटौती हो जाएगी। इससे होने वाली बचत का DMRC कहीं और इस्तेमाल कर सकेगी।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से मिलेंगे आज नीतीश कुमार, क्या बनेगी ‘मिशन 2024’ की बात?