अब रात और दिन का आएगा अलग बिल, बिजली बिल में लागू होगा नया नियम

0

केंद्र सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक नया नियम लागू किया जाएगा। अब बिजली का बिल तय करने के लिए केंद्र सरकार नया पैंतरा अपनाने जा रही है। इसके तहत उपभोक्ताओं को दिन और रात का बिजली का बिल अलग-अलग भुगतान करना होगा। केंद्र सरकार बिजली उपभोक्ताओं के लिए नया टाइम ऑफ डे (टीओडी) बिजली टैरिफ लागू करने जा रही है। जिससे अब बिजली बिल में दिन और रात के लिए अलग-अलग बिजली दरें लगाई जाएंगी। इस नियम से उपभोक्ताओं निराशा भी होगी और खुशी भी होगी। क्योंकि अब उपभोक्ता इस नये नियम से दिन के समय में बिजली बिल में 20 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं। वहीं रात के समय में ग्राहकों 10 से 20 फीसदी तक अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ सकता है।

Electrical equipment.energy meter is a device that measures the amount of electric energy consumed by a residence, a business, or an electrically powered device

बिजली बिल में  लागू होगी नई टैरिफ नीति

बता दें, केंद्र सरकार जल्द ही बिजली उपभोक्ता अधिकार नियम 2020 में संशोधन करने जा रही है। इस नई टैरिफ नीति के लागू होने के बाद उपभोक्ताओं को दिन और रात के लिए अलग-अलग बिजली बिल का भुगतान करना होगा। इसके लिए बिजली (ग्राहकों के अधिकार) नियम, 2020 में अवश्यक संशोधन कर टाइम ऑफ डे (TOD) टैरिफ की व्यवस्था लागू की जाएगी।

नये टैरिफ से कम खपत होगी बिजली 

इस नये नियम के  लागू होने से बिजली खपत पर भी लगाम लगेगी। अब उपभोक्ता दिन के समय बिजली जरूरत के हिसाब से ही इस्तेमाल करेंगे। जैसे टीओडी की व्यवस्था लागू होने से बिजली की पीक ऑर्वस में उपभोक्ता कपड़े धोने और खाना पकाने जैसे अधिक बिजली खपत वाले कामों को करने से परहेज कर सकेंगे। इससे वो बिजली बिल में बचत कर पाएंगे। लेकिन रात के समय में एसी या अन्य इलेक्ट्रिक चीजों का इस्तेमाल करने पर अधिक बिजली बिल देना पड़ेगा।

दिन और रात का होगा अलग बिल 

नई टाइम ऑफ डे (टीओडी) बिजली दर लागू होने के बाद उपभोक्ताओं को दिन और रात के लिए अलग-अलग बिजली बिल का भुगतान करना होगा। उपभोक्ताओं को दिन में बिजली बिल में 20 प्रतिशत की बचत हो सकती है, लेकिन रात में बिजली बिल 10 से 20 प्रतिशत महंगा होगा। यानी दिन के मुकाबले रात में 10 से 20 फीसदी ज्यादा बिल चुकाना होगा। एक तरफ, कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों से उत्पन्न बिजली महंगी हो रही है, दूसरी तरफ, सरकार हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं को अधिकतम सीमा तक सौर ऊर्जा का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नए नियम लाने पर विचार कर रही है।

दिन में सौर ऊर्जा से आपूर्ति होगी बिजली

दिन में बिजली की आपूर्ति सौर ऊर्जा से की जाएगी, जिससे दिन में बिजली की दरें कम होंगी। लेकिन रात के समय कोयले से बनी बिजली की आपूर्ति की जाएगी इसलिए दर अधिक होगी। इससे कोयला आधारित बिजली संयंत्रों से उत्पन्न बिजली की मांग कम हो जाएगी। ग्राहक सौर घंटों के दौरान बिजली शेड्यूल करके बिलों पर 20 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं। लेकिन अगर आप रात में ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सामान्य से ज्यादा बिजली का भुगतान करना होगा। क्योंकि पीक आवर्स के दौरान टैरिफ 10-20 फीसदी ज्यादा होगा।

नये बिजली बिल भुगतान के नियम

  • 24 घंटे तक एक ही दर से बिजली बिल का भुगतान करने के बजाय, उपभोक्ता दिन के अलग-अलग समय पर अलग-अलग बिजली बिल का भुगतान करेंगे। इस तरह वे अपनी बिजली की खपत का प्रबंधन कर सकते हैं।
  • टीओडी के कार्यान्वयन से, उपभोक्ता अधिकतम बिजली खपत वाले घंटों के दौरान कपड़े धोने और खाना पकाने जैसी अधिक बिजली खपत वाली गतिविधियों से बचेंगे। इससे वे बिजली बचा सकते हैं. लेकिन अगर आप रात में एसी और अन्य बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादा बिजली बिल चुकाना होगा।
  • सौर ऊर्जा से उपभोक्ता बिजली बिल में 20 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं।
  • यदि उपभोक्ता रात में अधिक बिजली का उपभोग करते हैं तो उन्हें सामान्य से अधिक बिजली बिल का भुगतान करना होगा, क्योंकि पीक आवर्स के दौरान बिजली की दरें 10 से 20 प्रतिशत अधिक होंगी।

 

Also Read : यूक्रेन युद्ध से उपजा रूस में गृह युद्ध, कभी भी हो सकता है रूस का तख्तापलट

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More