अब लिंक्डइन को मिलेगी टक्कर, एक्स पर ढूंढ सकेंगे नौकरी…
बेरोजगारी भारत ही नहीं दुनिया के लिए किसी बड़ी समस्या से कम नहीं है. यही वजह है कि मार्केट में कई सारे एप्लीकेशन है जो अपने माध्यम से नौकरी दिलाने के वादा करते हैं. ऐसे में कई सारे लोग LinkedIn, Indeed पर भरोसा कर नौकरी की तलाश करते हैं लेकिन अब वो दिन दूर नहीं है जब नौकरी देने वाले इन एप्लीकेशन के दिन लदने वाले हैं और उसकी वजह है एक्स का न्यू फीचर. इसके माध्यम से अब लोग एक्स पर भी नौकरी की बेस्ट अपॉर्चुनिटी हासिल कर पाएंगे. तो आइए जानते हैं एक्स का क्या है न्यू फीचर, इसके कैसे कर पाएंगे यूज ?
क्या है एक्स का न्यू फीचर ?
एलन मस्क ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म X जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था, उसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इसमें यूजर्स को सभी जानकारी दी गई है जिससे वे जॉब सर्च फीचर का उपयोग कर सकेंगे. X अब लिंकडइन की तरह नौकरी तलाशने के लिए भी उपयोग किया जाएगा. आपको बता दें कि इस फीचर को पिछले साल पेश किया गया था और अब जॉब हायरिंग को भी शामिल किया गया है. इसके माध्यम से अच्छी कंपनियां अपनी जॉब लिस्टेड शेयर कर पाएंगी. साथ ही आपको बता दें कि शुरूआत में इस फीचर को बीटा वर्जन में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इस फीचर को सभी यूजर के लिए लॉन्च किया जा रहा है.
Also Read: रील बनाकर जीत सकते हैं लाखों रूपए, जानें क्या है सरकार की योजना ?
कौन सी कंपनियां इस फीचर का कर पाएंगी इस्तेमाल ?
एक्स द्वारा यह फीचर मुख्यतः उन कंपनियों के लिए तैयार किया गया है, जो प्लेटफॉर्म द्वारा वेरिफाइड है. बस वही कंपनियां इस फीचर का इस्तेमाल कर जॉब वैकेंसी की पोस्ट कर सकती है, जिससे वे अपने मुताबिक नौकरी खोजने वाले अभ्यार्थी तक वैकेंसी पहुंचा सकेंगी. यह फीचर एक हायरिंग डेटाबेस पर आधारित है. जब कोई संस्था अपनी नौकरी की जानकारी पोस्ट करती है, तो वह जानकारी यूजर्स को जॉब सर्च रिजल्ट में दिखाई देगी. इसमें भी एक एप्लीकेशन ट्रैकिंग सिस्टम शामिल है, जो क्रिएटर और कंपनी के बीच डेटा साझा करके प्रक्रिया को तेज और आसान बनाता है.
इस फीचर का कैसे करें इस्तेमाल ?
एक्स पर नौकरी तलाशने वाले व्यक्ति इस फीचर का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं. एक्स ऐप या वेबसाइट पर जाकर आप नौकरी खोज सकते हैं. हालांकि, कंपनी को इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए हर महीने लगभग 82,000 रुपये या 1,000 डॉलर देने पड़ेंगे.