”अब प्रसार भारती नहीं, प्रचार भारती है”
दूरदर्शन के बदले लोगो के रंग पर पूर्व सीईओ ने किया कटाक्ष
पिछले दिनों भारत का लोकप्रिय ब्रॉडकास्टर चैनल ‘डीडी न्यूज’ अपना नया रूप लेकर आया है, इसके परिणामस्वरूप, “डीडी न्यूज़” ने अपने लोगों के रंग में भी बदलाव किया है, अब पुराने और प्रसिद्ध लाल रंग के लोगो को भगवा रंग में रंग दिया गया है. इस बदलाव का असर चैनल के यूट्यूब और सोशल मीडिया पेज भी देखा जा रहा है. ऐसे में चुनाव के दौरान लोगो का रंग बदले जाने को लेकर विपक्ष ने आपत्ति जताते हुए इसकी आलोचना करने के साथ बहस शुरू कर दी है. वहीं ‘प्रसार भारती’ के पूर्व सीईओ और तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सदस्यब जवाहर सरकार ने भी दूरदर्शन के लोगों के नये रंग का विरोध किया है.
जवाहर सरकार ने किया कटाक्ष
जवाहर सरकार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दूरदर्शन के लोगो का रंग भगवा किए जाने पर कटाक्ष किया है. वही दूरदर्शन के इस बदलाव को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कहा है कि, ‘राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन ने अपने ऐतिहासिक फ्लैगशिप लोगो को भगवा रंग में रंग दिया है. पूर्व सीईओ के रूप में मैं इसके भगवाकरण को चिंता के साथ देख रहा हूं और महसूस कर रहा हूं कि यह अब प्रसार भारती नहीं बचा है, बल्कि यह प्रचार भारती है.’
National broadcaster Doordarshan colours its historic flagship logo in saffron!
As its ex-CEO, I have been watching its saffronisation with alarm and feel —
it’s not Prasar Bharati any more
— it’s Prachar Bharati! https://t.co/a2r6zBLc3C— Jawhar Sircar (@jawharsircar) April 18, 2024
डीडी न्यूज ने लिखी थी बात
आपको बता दें कि, अपने स्वरूप में बदलाव को लेकर ऐलान करते हुए डीडी न्यूज ने बीते कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, ‘हमारे मूल्य वही हैं, लेकिन अब आप हमें एक नए रूप में देखेंगे. एक ऐसी समाचार यात्रा के लिए तैयार हो जाइए जो पहले कभी नहीं देखी गई. बिल्कुल नए डीडी न्यूज का अनुभव करें. हमारे पास यह कहने का साहस है: गति से अधिक सटीकता, दावों से अधिक तथ्य, सनसनीखेज से अधिक सच्चाई, क्योंकि यदि ये डीडी न्यूज पर है, तो यह सच है!’
छह महीने की कड़ी मेहनत आखिरकार 16 अप्रैल, 2024 को रंग लाई, जब भारत के पब्लिक ब्रॉडकास्टर चैनल, डीडी न्यूज ने अपने नए स्वरूप का अनावरण किया।
डीडी न्यूज ने अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग करके समाचार देने के लिए अपने स्टूडियो सेट-अप को अत्याधुनिक तकनीक के साथ अपग्रेड किया है।
स्वयं… pic.twitter.com/niKmc9zR70
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) April 17, 2024
Also Read: Terry Anderson: नरक जैसी कैद में सात साल गुजारने वाले अमेरिकी पत्रकार का निधन
प्रसार भारती के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर गौरव द्विवेदी ने कहा कि, ”नए लोगों को चुनने से पहले हमने कई विकल्पों पर गौर किया है. नए लोग दृश्यात्मक सौंदर्य को समझते हैं. उसने कहा कि ‘डीडी इंडिया’ में कुछ महीने पहले सुधार हुआ है और उनके दोनों न्यूज चैनलों पर नए लोगो लगाए जा रहे हैं.”