अब रेलवे प्लेटफार्म पर भी मनाए शादी और बर्थ-डे पार्टी
अब भारतीय रेलवे प्लेटफार्म शादी और बर्थ डे पार्टी के लिए किराए पर देगा। भारतीय रेलवे अपने खाली वक्त का फायदा उठाने की तैयारी कर रहा है। दरअसल अब रेलवे प्लेटफार्म शादी और बर्थ दे के लिए स्टेशन को किराए पर देगा। इतना ही नहीं रेलवे अपने ही रेट पर ही खाने पीने की व्यवस्था भी देगा। शादी करने पर चार फीसद ‘वर-वधू जयमाल सेस’ देना पड़ेगा।रेलवे ने स्टेशन पर शादी और दावत के लिए कुछ शर्तें भी रखी है जैसे शादी, पार्टी या दावत के लिए टेंट और तंबू लगाने की अनुमति नही होगी।
खाने पीने की व्यवस्था रेलवे की दर पर उपलब्ध कराई जाएगी
बोर्ड ने शादी विवाह और अन्य कार्यक्रम के लिए रेलवे के कुछ प्लेटफार्मों को किराये पर देने के लिए संशोधित आदेश जारी किया है। इसमें एक घंटे के लिए भी प्लेटफार्म को किराये पर लिया जा सकता है। वैसे सभी प्लेटफार्मों को किराये पर दिया जा सकता है, लेकिन मुख्य रूप से उन्हीं स्टेशनों को शामिल किया गया है जहां पर लगातार तीन घंटे तक कोई ट्रेन नहीं आती।दावत देने वालों को खाने पीने की व्यवस्था रेलवे की दर पर उपलब्ध कराई जाएगी।
Also Read : #KarnatakaElectionResults2018: बाजी मारती दिख रही है BJP
इसके अलावा दावत करने वाले बाहर से खाना तैयार कराकर भी मंगा सकते हैं। शादी आदि के लिए अधिकतम चार घंटे तक के लिए प्लेटफार्म को किराये पर दिया जा सकेगा। प्लेटफार्म का वाणिज्यिक कार्य के लिए पहले से किराया तय है। पार्टी के लिए रेलवे क्षेत्रफल के आधार पर किराया लेगा।संशोधित आदेश के बाद मुरादाबाद जैसे व्यस्त स्टेशन के प्लेटफार्म पर शादी आदि करने की सुविधा नहीं मिल पाएगी। इसके इतर अमरोहा तथा चन्दौसी जैसे रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।संशोधित आदेश के तहत वित्त मंत्रालय ने प्लेटफार्म पर शादी करने वालों से चार फीसद ‘वर-वधू जयमाल सेस’ लगा दिया हैं। अन्य दावत पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा।
शादी के लिए टेंट, तंबू आदि लगाने की अनुमति नहीं
प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर किराया अलग अलग निर्धारित किया गया है। किराया तय करने के लिए रेलवे के वित्त विभाग ने एक फार्मूला तैयार किया है। उसी के आधार पर इसे तय किया जाएगा। उदाहरण के लिए अमरोहा स्टेशन के प्लेटफार्म पर तीन घंटे का 123.28 रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से किराया लिया जाएगा। दावत या शादी के लिए टेंट, तंबू आदि लगाने की अनुमति नहीं होगी।
सिर्फ प्लेटफार्म के शेड में कार्यक्रम करना होगा।मंडल रेल प्रबंधक, मुरादाबाद अजय कुमार सिंघल ने बताया कि रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद प्लेटफार्म को शादी, रिसेप्शन व बर्थ डे पार्टी के लिए किराये पर दिया जा सकेगा। वाणिज्य विभाग को योजना के प्रचार प्रसार के आदेश दिए गए हैं। संशोधित आदेश के बाद उम्मीद है कि प्लेटफार्म को किराए पर लेने के लिए लोग आएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)