अब गर्मी से छुटकारा ! दिल्ली – यूपी के 25 जिलों बारिश को लेकर अलर्ट जारी…

जानें कब खत्म होगा मानसून का इंतजार ?

0

लगभग आधे देश को लू, भीषण गर्मी से बेशक राहत मिल गई है, क्योंकि मानसून देश के आधे हिस्से में पहुंच चुका है. लेकिन अभी भी दिल्ली औऱ उत्तर प्रदेश जैसे राज्य मानसून के आने के इंतजार में नजर गड़ाएं बैठे हुए हैं. हालांकि, इन राज्यों में मानसून की आहट भर से छिटपुट बारिश देखने को मिल रही है, लेकिन उससे राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. बल्कि उस बारिश के बाद उमस और चिपचिपी गर्मी लोगों को और भी परेशान करने का काम कर रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कब तक इन राज्यों में होगा बारिश का आगमन ..?

कब पहुंचेगा यूपी में मानसून ?

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्से को आच्छादित करते हुए मॉनसून यूपी की पूर्व दक्षिणी सीमा सोनभद्र के बहुत करीब पहुंच गया है. ऐसे में वह राज्य में किसी भी समय पर प्रवेश कर सकता है और गर्मी से परेशान लोगों को बारिश की सौगात मिल सकती है. यदि हवा की गति की बात की जाए तो आने वाले दिनों में हवा की रफ्तार 2 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है और आसमान बादलों से घिरा रहेगा. अगले हफ्ते तापमान 31° से 38 डिग्री तक रहेगा. मथुरा और आगरा में अधिकतम तापमान 3–4 डिग्री अधिक हो सकता है.

फिलहाल, 26 जून से मानसून उत्तर प्रदेश में आने वाला है. प्रदेश के मौसम विभाग के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि, प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है और यह दो दिनों तक जारी रहेगी, लेकिन 26 जून से अच्छी बारिश होने लगेगी. यह पूर्वी उत्तर प्रदेश से शुरू होगा. वहीं, 27 और 28 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बहुत बारिश होने की उम्मीद है.

दिल्ली में आज भी बारिश होने का अनुमान

दिल्ली में चमकीली धूप से राहत मिली है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली में चार दिनों की बारिश का अलर्ट जारी किया है. 29 और 30 जून को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और शायद बारिश भी होगी. दिल्ली के तापमान में इन दिनों गिरावट दर्ज की जा रही है. आज यहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, लेकिन महीने के अंत तक यह 36 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. यहां महीने के अंत तक मॉनसून और अच्छी बारिश की उम्मीद है.

Also Read: भूख हड़ताल पर बैठी आतिशी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

इन राज्यों में बरसेंगे बादल

आज मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट ने बारिश को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाता है. सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणपूर्व और पूर्वी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु और विदर्भ में भी बारिश हो सकती है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More