अब ऐसे लें फ्री में Netflix का मजा ?
यदि आप Netflix पर वेब सीरीज, शोज और मूवीज देखना चाहते हैं, तो आपको अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत होती है. इसकी वजह से देश में बहुत से लोग नेटफ्लिक्स का मजा लेने के लिए महंगे रिचार्ज प्लान लेकर इसकी सेवाओं का लाभ उठाते हैं. वहीं इसके महंगे सब्सक्रिप्शन की वजह से ढेरों यूजर्स इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं. लेकिन जो यूजर्स सब्सक्रिप्शन न ले पाने की वजह से दुखी है तो उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. इसके तहत साथ आप बिल्कुल फ्री में नेटफ्लिक्स का मजा ले सकते हैं. अब सवाल है कैसे ? तो आइए जानते हैं कि कैसे आप फ्री में नेटफ्लिक्स को यूज कर सकते हैं.
नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन न ले पाने वालों के लिए देश की कई सारी टेलीकॉम कंपनियां चुनिंदा प्लान्स से रिचार्ज कराने की स्थिति में आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिल सकता है. ऐसे में रिलायंस जियो, देश का सबसे बड़ा टेलिकॉम प्रदाता, फ्री में नेटफ्लिक्स का सामग्री देखने का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान प्रदान करता है. इसके अलावा Netflix का प्रीपेड सब्सक्रिप्शन इतना महंगा नहीं है जो दूसरी किसी कंपनी देती है. इस योजना में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स के अलावा हर दिन डाटा और SMS मिलते हैं.
जियों का फ्री Netflix प्लान
रिलायंस जियो का प्रीपेड प्लान 1,099 रुपये का है और यह 84 दिनों की वैलिडिटी देता है. इस ऑफर के साथ रिचार्ज करने पर आपको पूरे वैलिडिटी पीरियड के दौरान हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है. इस ऑफर में 168GB डाटा मिलता है. इस ऑफर में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प भी है. इस ऑफर में हर दिन सौ एसएमएस भेजने की भी सुविधा शामिल है. रिचार्ज करने पर 84 दिनों का मोबाइल Netflix सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Also Read: बुरी खबर ! आज से बंद हो रहा Paytm Fastag…
यानी मोबाइल और टैबलेट उपकरणों पर फ्री में Netflix सामग्री देखने के लिए ऐप Jio Apps जैसे Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का ऐक्सेस भी इस योजना में शामिल है. इस योजना से उपभोक्ताओं को रिचार्ज की स्थिति में अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है, जिसमें डेली डाटा लिमिट नहीं है. वहीं 5G सेवा और 5G स्मार्टफोन क्षेत्र में उपलब्ध होना चाहिए.