मेट्रो और एयरपोर्ट की तर्ज पर होगी अब काशी विश्वनाथ धाम में साफ-सफाई

Varanasi: बाबा विश्वनाथ के गौने का होगा सजीव प्रसारण, देख सकेंगे देश विदेश के लोग

वाराणसी: देश ही नहीं दुनिया में काशी ( kashi ) का नाम लगातार रोशन होता जा रहा है. यही कारण है कि अब काशी विश्वनाथ धाम( KASHI VISHVNATH DHAM )  को आधुनिक दौर से साथ जोड़ा जा रहा है. बताया जा रहा है कि अब काशी विश्वनाथ धाम में सफाई मेट्रो ( METRO ) और एयरपोर्ट ( AIRPORT ) के तर्ज पर होगी. बता दें कि यह देश का यह पहला मंदिर होगा जहां मेट्रो और एयरपोर्ट की तर्ज पर साफ-सफाई की जाएगी.

मंदिर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां…

बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम में साफ- सफाई को ध्यान में रहते हुए अब मंदिर प्रशासन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से वार्ता शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि जल्द ही इस विषय में मंदिर प्रशासन अथॉरिटी से बात करके इसे शुरू कर देगा. जानकारी मिल रही है कि मंदिर में इसी महीने से इसकी शुरुआत हो जाएगी.

कई चरणों में होगी धाम की सफाई…

बताया जा रहा है कि मंदिर में प्रवेश से लेकर निकास तक की सफाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के होगी. इतना ही नहीं मंदिर में अप्रैल के अंत तक एयरपोर्ट की तर्ज पर SOP लागू की जाएगी. इसके तहत मंगला आरती से लेकर शयन आरती तक साफ-सफाई के इंतजाम होंगे. मंदिर में कई बार सफाई कराई जाएगी.

बढ़ाई जाएगी सफाईकर्मियों की संख्या…

गौरतलब है कि अभी मंदिर में सफाई की जिम्मेदारी निजी हाथों में है. लेकिन SOP लागू होने का बाद सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी और उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके साथ ही सीएसआर फंड से सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीनें भी लगाई गई हैं. मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि बाबा विश्वनाथ के मंदिर में सफाई की

मंदिर की खासियत…

पांच लाख स्क्वायर फीट में स्थित है श्री काशी विश्वनाथ धाम
900 करोड़ रुपयों से किया गया है धाम का निर्माण कार्य
मंदिर में बनाए गए हैं 33 भवन

खुशखबरी: काशी से शुरू होने जा रही है शिरडी और जम्मू की हवाई सेवा

मंदिर में गंदगी, लगा जुर्माना

बता दें कि मंदिर परिसर में गंदगी मिलने के बाद लाखों का जुर्माना लगाया गया है. बताया जा रहा है कि पूरे मंदिर परिसर का कल CEO ने औचक निरीक्षण किया था, जहां उन्हें गंदगी मिली थी. इसके बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने मंदिर में सफाई करने वाली कंपनी पर 2.70 लाख का जुर्माना लगा दिया. बता दें कि प्रत्येक गंदगी पॉइंट पर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया है. इससे यह तय हो गया कि मंदिर में करीब 50 से अधिक जगह गंदगी थी.