त्योहारों वाला नवंबर: साल का अंतिम चंद्र ग्रहण भी इस महीने में, देखें पर्व की लिस्ट
वर्ष 2022 के नवंबर महीने की शुरुआत देवउठनी एकादशी और देव दीपावली जैसे बड़े महापर्वों से होने जा रही है. साल के ग्यारहवें महीने में प्रदोष, एकादशी, पूर्णिमा आदि के साथ गोपाष्टमी, आंवला नवमी, बैकुण्ठ चतुर्दशी, कालभैरव अष्टमी और विवाह पंचमी जैसे बड़े पर्व भी मनाए जाएंगे. हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी से शादी-विवाह व मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है. ऐसे में नवंबर को महीना बेहद ही खास माना गया है. इस बार नवंबर में ही साल का अंतिम चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. साथ ही वृश्चिक संक्रांति यानी सूर्य वृश्चिक राशि में गोचर करने वाले हैं.
जानें नवंबर के व्रत-त्योहारों के बारे में…
01 नवंबर (मंगलवार)– गोपाष्टमी, मासिक दुर्गाष्टमी
02 नवंबर (बुधवार)– अक्षय नवमी (आंवला नवमी)
04 नवंबर (शुक्रवार)– देवउठनी एकादशी (देवोत्थान एकादशी), भीष्म पंचक प्रारंभ
05 नवंबर (शनिवार)– तुलसी विवाह, शनि प्रदोष व्रत
06 नवंबर (रविवार)– बैकुंठ चतुर्दशी, विश्वेश्वर व्रत, मणिकर्णिका स्नान
07 नवंबर (सोमवार)– देव दीपावली
08 नवंबर (मंगलवार)– भीष्म पंचक समाप्त, पुष्कर स्नान, गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण
09 नवंबर (बुधवार)– मार्गशीर्ष (अगहन) मास प्रारंभ
10 नवंबर (गुरुवार)– रोहिणी व्रत
11 नवंबर (शुक्रवार)– सौभाग्य सुंदरी व्रत
12 नवंबर (शनिवार) – संकष्टी चतुर्थी
16 नवंबर (बुधवार)– काल भैरवाष्टमी, वृश्चिक संक्रांति
17 नवंबर (गुरुवार)– मंडाला पूजा प्रारंभ
20 नवंबर (रविवार)– उत्पन्ना एकादशी
21 नवंबर (सोमवार)– सोम प्रदोष व्रत
22 नवंबर (मंगलवार)– मासिक शिवरात्रि
23 नवंबर (बुधवार)– मार्गशीर्ष अमावस्या
25 नवंबर (शुक्रवार)– चंद्र दर्शन
28 नवंबर (सोमवार)– विवाह पंचमी
29 नवंबर (मंगलवार)– चंपा षष्ठी
30 नवंबर (बुधवार)– मासिक दुर्गाष्टमी
बता दें इस माह साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है जो कि 8 नवंबर को है. इस वजह से देव दीपावली के तारीख में बदलाव हुआ है. हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा तिथि के दिन देव दीपावली मनाई जाती है, लेकिन इस दिन पूर्णिमा तिथि के दिन चंद्र ग्रहण लगने वाला है और ग्रहण में कोई पूजा नहीं की जाती. यही वजह है कि देव दीपावली की तारीख 7 नवंबर की बजाय अब 8 नवंबर हो गई.
(ये सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. इसकी पुष्टि Journalist Cafe नहीं करता है.)