उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ पार्टी मना रही स्थापना दिवस
उत्तर कोरिया के सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी ने मंगलवार को अपने 72वें स्थापना दिवस पर अमेरिका के खिलाफ जंग की अपील की। अभियान का स्मरणोत्सव मनाया। यह जानकारी देश की सरकारी मीडिया ने दी। एफे समाचार के मुताबिक, रोडोंग सिनमुन दैनिक में छपे संपादकीय में कहा गया है कि उत्तर कोरियाई शासन देश की ‘जुचे’ या आत्मनिर्भरता की विचारधारा की गरिमा और स्वतंत्रता की बात करता है और देश की सैन्य शक्ति अपनी जीत की गारंटी देती है।”
संपादकीय में प्योंगयांग और वाशिंगटन के बीच तनाव में अभूतपूर्व बढ़ोतरी का भी उल्लेख किया गया है और इस साल परमाणु और मिसाइल परीक्षणों के बाद देश पर लगाए गए नवीनतम अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों को दूर करने के लिए उत्तर कोरिया से आग्रह किया है।
श्रमिक दल का स्थापना दिवस उत्तर कोरिया के चार बड़े सालाना छुट्टियों में गिना जाता है। इसके साथ ही किम जोंग के पिता और दादा किम इल-सुंग और किम जोंग-आईएल (15 अप्रैल और 16 फरवरी 16) के जन्म-वर्ष और राष्ट्रीय स्थापना दिवस (9 सितंबर) भी उत्तर कोरिया में चार प्रमुख वार्षिक छुट्टियों में से एक हैं।
Also Read : पाकिस्तान कर रहा अफगान शांति प्रक्रिया बहाली का प्रयास
हाल ही में 7 अक्टूबर को हुई एक समग्र बैठक में पार्टी के अंदर नई नियुक्तियां की गई हैं, जिनमें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की छोटी बहन किम यो जोंग को पार्टी के पोलितब्यूरो (स्थायी समिति) की नई सदस्य चुना गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि 30 साल उम्र की जोंग की नियुक्ति से किम राजवंश के उत्तराधिकारी को मजबूती मिलेगी।
इस बीच, उत्तर कोरिया के दलबदलुओं के एक समूह, मुक्त उत्तर कोरिया के लड़ाकुओं ने एक दर्जन गुब्बारों के साथ 3 लाख पर्चे भेजे हैं, जिसमें प्योंगयांग के परमाण्रु मिसाइल कार्यक्रम और किम शासन द्वारा मानव अधिकारों का दुरुपयोग करने की जबरदस्त आलोचना की गई है।