उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह ने दिया कुत्तों को खाने का आदेश, जानिए वजह
कोरोना काल में उत्तर कोरिया खाद्य संकट से जूझ रहा है। इस बीच इस देश के सनकी तानाशाह ने एक अजीबोगरीब फरमान सुनाया है। किम जोंग उन ने अपने देश के लोगों को कुत्तों को काटकर खाने का आदेश दिया है।
कुत्तों की आई शामत-
किम जोंग उन ने खाद्य सामग्री की पूर्ति करने के लिए कुत्तों को मीट रेंस्त्रा को सौंपने का आदेश दिया है। साथ ही कुत्ता पालने पर बैन लगा दिया है और उन्हें पकड़ने का आदेश दिया है। ऐसे फरमान के बाद स्ट्रीट और पालतू कुत्तों पर शामत आ गई है।
जुलाई में ही तानाशाह किम जोंग ने कुत्ता पालने को कानून के खिलाफ बताया था और कहा था कि यह पूंजीवाद की तरफ झुकाव का प्रतीक है। एक माह ही बीता कि किम जोंग ने कुत्तों को मारने का आदेश भी दे दिया है।
खाद्य संकट से जूझ रहा उत्तर कोरिया-
बता दें कि कोरोना काल में उत्तर कोरिया खाद्य संकट से जूझ रहा है। देश की दो करोड़ 55 लाख की आबादी का 60 फीसदी हिस्सा खाने के संकट का सामना कर रहा है।
माना जा रहा है कि यह स्थिति और ज्यादा गंभीर होने वाली है। बता दें कि उत्तर कोरिया पर परमाणु कार्यक्रम को जारी रखने को लेकर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: सामने आया किम जोंग-उन की मौत का सच
यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का पहला मरीज, तानाशाह किम जोंग ने मरवाई गोली
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]