वाराणसी समेत अंतिम चरण की 57 सीटों के लिए नामांकन शुरू
सुरक्षा घेरे से हुई असुविधा से वाराणसी अधिवक्ताओं का हंगामा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 मई को दाखिल करेंगे पर्चा
वाराणसी: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार को प्रारंभ हो गई है. इस चरण में देश के 57 सीटों पर मतदान एक जून को होगा. उत्तरप्रदेश की बात करें तो इस चरण में 13 सीटों पर चुनाव होगा. इसमें पूर्वांचल की सात सीटें भी शामिल हैं. वहीं, वाराणसी कलेक्ट्रेट में सुरक्षा घेरे से हुई अधिवक्ताओं को परेशानी के बाद जमकर हंगामा हुआ. पुलिस आयुक्त भी मौके पर पहुंच गए थे. इसी चरण में वाराणसी संसदीय सीट भी शामिल है जो देश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है क्योंकि यहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. उनका नामांकन 14 मई को होगा. इससे पहले 10 मई को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व ‘इंडिया’ के प्रत्याशी अजय राय नामांकन करेंगे.
जारी की गई अधिसूचना…
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जनपद में 77 – वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए कार्यक्रम नियत किया गया है. इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा मंगलवार की सुबह निर्वाचन की अधिसूचना जारी की गई. उन्होंने बताया कि मंगलवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के साथ ही वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नाम निर्देशन करने की अन्तिम तिथि 14 मई दिन मंगलवार है. नाम निर्देशन की संवीक्षा की अन्तिम तिथि 15 मई दिन बुधवार है.
नामांकन वापस लेने की अन्तिम तिथि 17 मई दिन शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे से पूर्व तक है. मतदान एक जून दिन शनिवार की सुबह 7 से सायं 6 बजे तक होगा. मतगणना 4 जून दिन मंगलवार को होगी. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन आदि की कार्यवाही 11 बजे पूर्वान्ह से 3 बजे अपरान्ह तक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की जायेगी. 11 मई को द्वितीय शनिवार एवं 12 मई को रविवार लोक अवकाश होने के कारण नामांकन की कार्यवाही नहीं की जायेगी.
पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण
नामांकन स्थल का पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने निरीक्षण किया. इस दौरान मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. नामांकन स्थल चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मीडिया कर्मियों को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट दे सकती है राहत
उप्र की इन 13 सीटों पर शरू हुई नामांकन प्रक्रिया
उप्र की 13 सीटों पर नामांकन शुरू हो गया है. इसमें 11 सामान्य सीटें हैं. दो सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं. उप्र के महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांस गांव (सु.), घासी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज (सु.) सीट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है.