नोएडा ट्विन टावर ब्लास्ट: आसपास के घरों में टाइल्स और शीशे टूटे, धमाके से हिला फरीदाबाद फ्लाई ओवर
नोएडा के सेक्टर-93 स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के 32 मंजिला ट्विन टावरों को आज (रविवार) 02:30 बजे ढहा दिया गया. महज 8 सेकेंड के अंदर ही नोएडा का ट्विन टावर धराशाई हो गया. टावर में जैसे ही ब्लास्ट शुरू हुए, धुएं का गुबार उठना शुरू हो गया. धमाके से आसपास की सोसाइटियों के कई घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. जबकि 10 किलोमीटर तक ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी. वहीं, घरों की टाइल्स भी टूट गई. घर में लगे पंखे हिलने लगे. इसके अलावा, फरीदाबाद फ्लाई ओवर के हिलने की खबर है. एटीएस सोसायटी के बाद एमराल्ड की बाउंड्री क्षतिग्रस्त होने की खबर है.
बता दें, कई किलोमीटर दूर तक लोगों ने इस धुएं के गुबार को देखा. आसपास के 50 से ज्यादा इमारतें पूरी तरह से धूल से पट गईं. ट्विन टावरों को गिराने के बाद आस पास जमे धूल को स्थिर करने के लिए पानी को स्प्रे करने के लिए एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है. पार्श्वनाथ सोसाइटी के लोगों को कहना है कि यह एक सपने की तरह से है कि आज पूरा घर पूरा धूल से डका हुआ है.
वहीं, नोएडा सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया ‘ब्लास्ट के बाद उत्पन्न गंदगी को हटाया जा रहा है. इलाके में गैस और बिजली की आपूर्ति कुछ देर में बहाल कर दी जाएगी. जबकि शाम 06:30 बजे के बाद लोगों को पड़ोसी सोसायटी में प्रवेश की अनुमति होगी.’
सारा मलबा साइट के अंदर ही है। थोड़ा मलबा रोड पर आया है। साइट का निरिक्षण किया जा रहा है। धूल तुरंत हट गई थी। थोड़ी देर में सफाई का काम शुरू होगा। गैस और बिजली की सप्लाई दोबारा शुरू करा कर लोगों को 6.30 बजे के बाद अपने घरों में आने की इजाजत होगी: CEO नोएडा प्राधिकरण रितु माहेश्वरी pic.twitter.com/yNcvcFudqO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2022
उधर, नोएडा पुलिस आयुक्त ने कहा ‘पूरे प्लान के साथ काम किया गया और टावर को गिराया गया. सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम थे जिस कारण से सब कुछ सही से हुआ. हम अवशेष और बचे हुए विस्फोटकों का आकलन करने के लिए साइट पर जा रहे हैं यदि वे वहां छोड़े गए हैं.’
#WATCH उत्तर प्रदेश: ध्वस्त सुपरटेक ट्विन टावर्स का मलबा। ध्वस्त होने के बाद आसपास धूल का गुबार फैला। pic.twitter.com/dUrYS56Kej
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2022