नोएडा पुलिस ने किया ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा, डेढ़ महीने में 400 करोड़ से अधिक का ट्रांजैक्शन
यूपी की नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. नोएडा के थाना सेक्टर-39 की पुलिस ने 400 करोड़ रुपये से अधिक का ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. ये सब गेम और सट्टा लगवाने के नाम पर ठगी करते थे. इन आरोपियों के कब्जे से 12 लैपटॉप, 73 स्मार्ट फोन, 90 एटीएम कार्ड, 58 सिम कार्ड, 19 चेक बुक, 6 पासपोर्ट, 60 परिचय पत्र और 2 चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, 10 बैंकों के 26 फर्जी बैंक एकाउंट के 400 करोड़ से ज्यादा रकम ट्रांसफर की गई है. पुलिस ने 22 खातों से लगभग 2 करोड़ कैश को फ्रीज कर दिया है. वहीं, मुख्य सरगना समेत 9 आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.
Zero Tolerance Against Fraudsters-ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फ्रॉड करने वाले 16 अभियुक्तों को @noidapolice द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 लैपटॉप, 73 स्मार्ट फोन, 90 एटीएम कार्ड, 58 सिम कार्ड, 19 चेक बुक, 6 पासपोर्ट, 60 परिचय पत्र व 02 चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं।#WellDoneCops pic.twitter.com/V405DSmqIb
— UP POLICE (@Uppolice) February 7, 2023
नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंदर के मुताबिक, एसीपी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस की टीम ने सेक्टर-108 स्थित मकान नंबर डी-309 में दबिश दी और 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने इस कोठी को किराए पर लेकर गेमिंग एप का अड्डा बना रखा था और यहां लगाए गए सेटअप से गेम खिलवाने से लेकर सट्टा लगवाने का काम किया जाता था. पुलिस ने इस मामले में झांसी निवासी तरुण लखेड़ा, राहुल, अभिषेक प्रजापति, आकाश साहू, हिमांशु, अनुराग वर्मा, विवेक, दीपक कुमार, विशाल शर्मा, रावत, दिव्य प्रकाश, हर्षित चौरसिया, अक्षय तिवारी, नीरज गुप्ता, आकाश जोगी और दीपक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, गिरोह का मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर समेत 9 आरोपी फरार हैं.
महादेव एप से ठगी…
पुलिस के मुताबिक, डी गैंग के सहयोग से दुबई में बैठा सरगना महादेव एप (गेमिंग एप) के माध्यम से नोएडा के एक मकान में सेटअप बनाकर बीते डेढ़ महीने से ठगी कर रहा था. इस गिरोह का नेटवर्क दुबई, नेपाल, हांगकांग, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान सहित 11 देशों में है. सौरभ ने सॉफ्टवेयर डेवलप कर महादेव नामक गेमिंग एप बनाया. यह एप इंटरनेट पर उपलब्ध है. सौरभ ने नोएडा में ठगी करने के लिए सचिन सोनी को एक तरह से इंडिया हेड बनाया. सचिन ने कई दोस्तों के साथ डेढ़ महीने पहले सेक्टर-108 में यह सेटअप तैयार किया और महादेव एप के नाम पर सोशल साइट पर लोगों को गेम के लिए आमंत्रित करते थे और सट्टा लगवाते थे. इस तरह से इन आरोपियों ने डेढ़ महीने में ही करीब 400 करोड़ से अधिक का ट्रांजैक्शन किया.
ये था नेटवर्क चलाने का तरीका…
फरार चल रहे सचिन और अन्य को मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर दूसरे शहरों का हेड बनाता था. इसके बाद महादेव एप को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को गेमिंग एप के बारे में बताया जाता था. इसके बाद गेम खेलने के लिए इच्छुक लोगों की आईडी खुलवाई जाती थी. फिर कस्टमर को अपनी पसंदीदा वेबसाइट क्रिकेट बज, स्काई वन एक्सचेंज, लेजर, टाइगर एक्सचेंज, लोटस247 और सिल्वर एक्सचेंज आदि चुनने की अनुमति होती थी.
वेबसाइट चुनने के बाद क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, कबड्डी, तीन पत्ती और कसीनो जैसे अनेक गेम में पैसे लगवाने के लिए फोनपे, गूगलपे, पेटीएम और यूपीआई स्कैनर उपलब्ध कराया जाता था. इस पर पैसे लगवाने के बाद जब तक कोई भी कस्टमर सैकड़ा या हजार में लगाता था तो उसे कुछ अधिक पैसे वापस भेज दिए जाते थे. जैसे ही वह कस्टमर लालच में लाखों या अधिक नकद लगाता था तो उसकी आईडी ब्लॉक कर पैसे ले लिए जाते थे.
दो लोगों ने दुबई में की ट्रेनिंग…
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि गिरोह के जालसाजों का वर्ल्डवाइड कनेक्शन था. आरोपी अक्षय तिवारी और दिव्य प्रकाश पिछले महीने दुबई गए थे. वहां अंग्रेजी और अरबी में 22 दिनों की ट्रेनिंग दी गई थी. अब गिरोह के 6 जालसाजों को ट्रेनिंग के लिए दुबई जाना था, इनका टिकट भी करा दिया गया था.
मामले की जांच करेगी ED…
पुलिस के अनुसार, शुरूआती जांच में 400 करोड़ रुपये से अधिक की जालसाजी का पता चला है और विदेशी कनेक्शन भी सामने आए हैं. इस कारण इस मामले की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को भी दी गई है. जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम पुलिस के संपर्क में है और एनआईए भी अपने स्तर से इस मामले पर नजर रख रही है.
नोएडा पुलिस टीम को 50 हजार का इनाम…
ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा करने वाली नोएडा पुलिस की टीम को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 50 हजार का इनाम देने का ऐलान किया है.