कार्यकर्ताओं का कोई काम न बिना रिश्वत के हुआ है और न होगा- भाजपा विधायक
हरदोई: प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद सरकार और संगठन की लड़ाई के बीच अब दिन पर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. भाजपा के सभी विधायक मंत्री अपनी भड़ास निकल रहे हैं. इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश की हरदोई जिले की गोपामऊ विधानसभा सीट से BJP विधायक श्याम प्रकाश को मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा भ्रष्टाचार कम किए जाने के वालों क़दमों पर भरोसा नहीं है क्या ?. यह सवाल विधायक के फेसबुक अकाउंट से की गई एक टिप्पणी के बाद उठा है. विधायक ने कहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का काम न बिना रिश्वत दिए हुआ है और न बिना रिश्वत के आगे होगा.
सपा ने किया भाजपा पर हमला
बता दें कि श्याम प्रकाश हरदोई के गोपामऊ विधानसभा से भाजपा के विधायक हैं. उनकी ताजा टिप्पणी को हथियार बनाकर समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर भाजपा और नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. पार्टी ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में पार्टी ने मोदी को चेहरा बनाया था और उस समय पार्टी का एक नारा काफी चर्चित हुआ था कि बहुत हुआ भ्रष्टाचार, अबकी बार मोदी सरकार. वहीं, 2024 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का तीसरे टर्म में भ्रष्टाचार पर प्रहार और तेज होगा, ये मोदी की गारंटी है. लेकिन लगता है बीजेपी विधायक को मोदी की गारंटी पर भरोसा नहीं है.
जानें क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि इस मामले में हरदोई के एसपी का तबादला हो गया था और उनकी जगह बिजनौर के एसपी नीरज कुमार की नियुक्ति की गई थी. वहीं, उनकी नियुक्ति पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ने अपने फेसबुक के एक टिप्पणी की और उसका शीर्षक रखा ” कैसे कप्तान साहब को झेल पाएंगे हरदोई के जनप्रतिनिधि”. वहीं इसके जवाब में तीखी प्रक्रिया देते हुए भाजपा के विधायक श्याम प्रकाश ने अफसरों के साथ- साथ अडानी और अम्बानी को लुटेरा बताया. जबकि मोदी और योगी को ईमानदार बताया और यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं का कोई भी काम बिना रिश्वत दिए न हुआ है और न होगा.
पहले भी उठा चुके हैं सरकार पर सवाल…
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब विधायक श्याम प्रकाश ने सरकार पर सवाल उठाएं हैं. पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि BJP की सरकार में किसान और प्रधान दोनों परेशान हैं. उन्होंने कहा था कि किसान आवारा जानवरों से परेशान है तो प्रधान सचिवों से. वहीं, कोरोना काल में भी वह चर्चा में थे . उस दौरान उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट कर कहा था कि ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोग तड़प-तड़प कर मर गए.
वाराणसी में दूषित पेयजल की सप्लाई, आक्रोशित महिलाओं ने जलकल के जेई को बनाया बंधक
विधायक ने हवा निकल दी- सपा….
बता दें कि विधायक की टिप्पणी के बाद अब सोशल मीडिया में चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने विधायक की टिप्पणी को ट्वीट करते हुए कहा कि- बीजेपी के विधायक ने ही मुख्यमंत्री सीएम योगी की भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस की गुब्बारे की हवा निकल दी है.