नो पार्किंग में खड़े वाहनों की अब खैर नहीं. कल से उठा ले जाएगी पुलिसः सीपी
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिस अधिकारी और यातायात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए..
दुर्गा पूजा को देखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल कई चौराहे पर पहुंचे. जहां उन्होंने यातायात व्यवस्था को देखा. इसके साथ ही भ्रमण के दौरान जिस मार्ग पर कमी पाई, वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारी और यातायात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उन्होंने कहा है कि सुगम यातायात व्यवस्था के लिए नियुक्त उत्तरदायी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर यातायात व्यवस्था को देखें. किसी भी हाल में हटाये गए अतिक्रमण फिर से शुरू न होने पाए. साथ ही सड़क किनारे अपने वाहन खड़ी कर निकला जाने वालों के वाहन जब्त करने का आदेस सीपी ने दिया. बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए तीन क्रेन चल रही है. एक नई क्रेन विभाग को और प्राप्त हो गई है. इस क्रेन से भी अनाधिकृत रूप से खड़ी किए जाने वाली गाड़ियों को उठाने का कार्य कल से आरम्भ होगा.
निलम्बित होंगे ट्रैफिक व्यवस्था में लापरवाही बरते वाले कर्मी
सीपी ने अधीनस्थ कर्मचारियों को चेतावनी भी दी कि ट्रैफिक व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के निलम्बन की काररवाई करने का आदेश दिया गया है. साथ ही शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए निःशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है.
Also Read- आईआईटी, बीएचयू में पहली बार महिला फुटबाल, 2000 टेक्नोक्रेट और 40 खेल
उन्होंने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. त्योहारों के दौरान बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ और यातायात संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए व्यापारियों से बात-चीत भी की जाएगी.
प्रशासन द्वारा निःशुल्क ई-रिक्शा की सुविधा
गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा. इस मार्ग पर विकंलागों, वृद्ध, बीमार, गर्भवती महिला और पैदल चलने में अक्षम लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा निःशुल्क ई-रिक्शा चलाई जाएगी.