Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं की व्यवस्था एक जून से प्रथम चरण में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में लागू हो गयी है। आज से अगर किसी वाहन चालक ने बिना हेलमेट पहने जबरदस्ती पेट्रोल लेने का प्रयास किया या पंप स्वामी के साथ अभद्रता की तो उसपर 151 की कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का काम करेगा।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा यानी पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल योजना’ की आज से शुरुआत हो चुकी है। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। बहरहाल इस योजना को लेकर सभी वाहन चालकों और पेट्रोल पंपों पर पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं।
वहीं नोएडा के डीएम बी एन सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए यह योजना शुरू की गई है। हेलमेट नहीं लगाने वालों को पंपों पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
Read Also: जल रहा भारत,तपती गर्मी ने ली 30 लोगों की जान
बता दें कि नियम का उल्लंघन करने पर पुलिस और जिला प्रशासन कार्रवाई भी करेंगे। अगर कोई जोर जबरदस्ती या पेट्रोल कर्मियों से अभद्रता के जरिए पेट्रोल भरवाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।