अंतिम संस्कार के लिए UP में नहीं देना होगा कोई शुल्क
योगी सरकार पूरी मुस्तैदी से कोविड संक्रमित लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रही है. पर इन सबके बावजूद कुछ लोगों की मौत भी हो जा रही है. योगी सरकार इन मौतों को लेकर बहुत गंभीर है और इन्हें रोकने के लिए हर संभव उपाय को अंजाम दे रही है. सरकार को शवों के अंतिम संस्कार को लेकर कुछ जगहों पर हो रही अवैध वसूली की भी शिकायत मिली है. जिसे रोकने के लिए कुछ नये कदम उठाये गये हैं. जिसके तहत कोविड संक्रमित मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए उत्तर प्रदेश में अब कोई शुल्क नहीं देना होगा. सरकार तक यह शिकायत पहुंची थी कि कुछ लोग शवों के अंतिम संस्कार के बदले उनके परिजनों से मनमाना पैसा वसूल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : कोरोना से लड़ने को जल्दी वाराणसी पहुंचेगी ये नई दवा
UP मे अंत्येष्टि धार्मिक मान्यता के अनुसार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि सभी नगरीय अथवा ग्रामीण अंत्येष्टि स्थलों पर कोविड मरीजों का अंतिम संस्कार उनकी धार्मिक मान्यता के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कराया जाए. इसके लिए मृतक के परिजनों से किसी प्रकार का शुल्क न लिया जाए. विभिन्न जिलों में श्मशान घाट पर अवैध वसूली की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि शव की अंत्येष्टि के लिए अवैध वसूली अमानवीय है. ऐसी घटनाएं हुईं तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. सरकार कोविड के चलते हुए हर मौत को दुर्भाग्यपूर्ण मानती है. सरकार हर तरह से कोविड संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए कार्य कर रही है.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में ग्लेशियर फटा: जानिये क्यूँ सिकुड़ने लगे है ग्लेशियर?
प्रशासन उपलब्ध करायेगा वाहन
कोविड प्रबंधन के लिए राज्य स्तर पर गठित टीम-11 के साथ बैठक में रविवार को सीएम योगी ने प्रदेश की स्थिति की गहन समीक्षा की. सीएम ने कहा कि कोविड से होने वाली हर एक मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण है. यह राज्य की क्षति है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सीएम योगी ने निर्देश दिए कि मृतक के शरीर को अंत्येष्टि स्थल तक लाने के लिए प्रशासन वाहन उपलब्ध कराए. इसके लिए सभी जिलों में वाहन का प्रबंधन होना चाहिए.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)