Video: सामने आई मेट्रो वाली ‘मंजुलिका’ की सच्चाई, NMRC नहीं करेगा कार्रवाई

0

बॉलीवुड फिल्म ‘भूल भुलैया’ में एक्ट्रेस विद्या बालन द्वारा निभाया गया ‘मंजुलिका’ का किरदार तो आप सभी को याद होगा. इस फिल्म में मंजुलिका बनी विद्या ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी. लेकिन, बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की मंजुलिका के वेष में नजर आई थी. नोएडा मेट्रो कोच में टहलते हुए वह लोगों को डराने की कोशिश करती नजर आ रही थी. वायरल होने के बाद लोगों ने कमेंट्स के जरिये इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी थी. कुछ ने इसे मजाकिया कहा तो कुछ ने आपत्ति भी जताई थी. इसके अलावा, मेट्रो प्रबंधन की लापरवाही की बात भी कही जा रही थी.

 

NMRC Manjulika Noida Metro

 

हालांकि, इस पर नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) की ओर से सफाई दी गई है कि कोई लापरवाही नहीं हुई है और न ही वीडियो शूट करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी. एनएमआरसी ने पूरे वीडियो की सच्चाई बताई है. एनएमआरसी की ओर से ट्विटर के माध्यम से बयान जारी किया गया है.

एनएमआरसी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी के मुताबिक ट्वीट में लिखा गया

‘यह स्पष्ट किया जाता है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा वीडियो एक व्यावसायिक विज्ञापन शूटिंग का एक हिस्सा है, जो फिल्म शूटिंग के लिए स्वीकृत एनएमआरसी नीति के तहत 22.12.2022 को आयोजित किया गया था साथ ही, वीडियो क्लिप को मॉर्फ्ड और एडिट किया गया है. एनएमआरसी ने फिल्म शूटिंग नीति को मंजूरी दी है, जहां यह गैर-किराया बॉक्स राजस्व अर्जित करने के लिए किराये के आधार पर रोलिंग स्टॉक सहित बुनियादी ढांचा प्रदान करता है. एनएमआरसी कॉरिडोर पर ‘बोट एयर डोप्स’ के लिए मैसर्स क्रिएटिव प्रोडक्शंस (दिल्ली स्थित फिल्म प्रोडक्शन हाउस) द्वारा विज्ञापन फिल्म की शूटिंग की गई थी.’

वायरल वीडियो में एक लड़की ‘मंजुलिका’ के गेटअप में नोएडा मेट्रो में लोगों को डराती दिखाई दे रही है. वह जोर-जोर से चीख रही है. लड़की को देखकर मेट्रो में मौजूद लोग हैरानी से देखते हैं और वहां पर मौजूद बच्चे डरने भी लगते हैं. इसके बाद लड़की एक लड़के के पास जाती है और उसके सिर पर हाथ मारती है. हेडफोन लगाए हुए बैठा लड़का जैसे ही मंजुलिका के गेटअप में वाली लड़की को देखता है, वह चला जाता है.

बता दें फिल्म भूल भुलैया में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में मंजुलिका का किरदार काफी दमदार था.

 

Also Read: वाराणसी: विश्वनाथ धाम में खुलेंगे सरकारी दफ्तर, ‘पहले आओ पहले पाओ’ योजना के तहत होगा आवंटन

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More