दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद आवश्यक है। लॉकडाउन सहित तमाम अपीलों के बावजूद दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात का सेंटर (मरकज) में लोगों की मौजूदगी चिंता का सबब बन गई है। Nizamuddin event Corona
दिल्ली में तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों में कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं। इस जमात में शामिल लोगों में 6 की तेलंगाना में और 1 मौलवी की श्रीनगर में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: निजामुद्दीन से तबलीगी जमात को खाली करवाया गया
Nizamuddin event Corona : जमात के कई लोगों के कोरोना से पीड़ित-
कुल मिलाकर इस मरकज में लगभग 1400 सौ लोग ठहरे हुए थे। मंगलवार को यहां से 860 लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज में करीब 14 सौ लोग ठहरे हुए थे, जिसमें कई विदेशी भी शामिल थे। जमात के विदेशी मेहमानों में ज्यादातर मलेशिया और इंडोनेशिया के नागरिक बताए जा रहे हैं।
दिल्ली आने से पहले ये ग्रुप 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच मलेशिया गया था, जहा यहां ये लोग एक धार्मिक जलसे में शामिल हुए थे। जमात के कई लोगों के कोरोना से पीड़ित होने के मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Coronavirus : नयी दिल्ली में खुदकुशी करने वाले युवक को नहीं था कोरोना, टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]