NitinGadkari का झलका दर्द, कहा- अच्छा काम करने वालों को कभी सम्मान नहीं मिलता
मतभेद हमारी समस्या नहीं है हमारी समस्या विचारों की कमी है
नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी ( nitin gadkari) ने एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अपने विचार साझा किए और अवसरवादी नेताओं के सत्ताधारी दल से जुड़े रहने की इच्छा पर चिंता जाहिर की है. नितिन गडकरी ने कहा कि नेताओं की विचारधारा में इस तरह की गिरावट लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है.
गडकरी ने बिना नाम लिए हुए कहा, ”मैं हमेशा मजाक में कहता हूं कि चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो, एक बात तय है कि जो अच्छा काम करता है उसे कभी सम्मान नहीं मिलता और जो बुरा काम करता है उसे कभी सजा नहीं मिलती.
मीडिया समूह द्वारा सांसदों को सम्मान कार्यक्रम-
आपको बता दें कि नितिन गडकरी एक मीडिया समूह के द्वारा सांसदों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि- ‘‘हमारी बहसों और चर्चाओं में मतभेद हमारी समस्या नहीं है हमारी समस्या विचारों की कमी है.’’
कुछ लोग ही विचारधारा के साथ- नितिन
नितिन गडकरी ने कहा कि अब समाज में “ऐसे लोग भी हैं जो अपनी विचारधारा के आधार पर दृढ़ विश्वास के साथ खड़े हैं, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या घट रही है. विचारधारा में हो रही गिरावट लोकतंत्र के लिए खतरा है.
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र-
गडकरी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. वहीँ, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत लोकतंत्र की जननी है. हमारी लोकतांत्रिक शासन प्रणाली विश्व के लिए आदर्श है.
Happy Rose Day 2024: रोज डे के तौर पर मनाया जा रहा वैलेंटाइन वीक का पहला दिन
गडकरी ने की लालू की तारीफ-
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने राजद चीफ लालू यादव की तारीफ की और उन्होंने कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस के व्यवहार, सादगी और व्यक्तित्व से काफी कुछ सीखा है और उन्होंने कहा कि मैं जिस व्यक्ति से सबसे ज्यादा प्रभावित था वह अटल बिहारी बाजपेई थे.