नीता अम्बानी ने श्रीकाशी विश्वनाथ को सौंपा बेटे अनंत की शादी का कार्ड, बाबा और मां गंगा से मांगा आशीर्वाद

0

देश के प्रमुख उद्योगपति और रिलायंस समूह के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी आज यानि सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में बेटे के शादी का निमंत्रण कार्ड लेकर पहुंची. उन्होंने बेटे अनंत की शादी का विशेष कार्ड बाबा विश्वनाथ के चरणों में अर्पित किया. नीता अम्बानी ने बेटे-बहू के साथ परिवार के सुखमय जीवन की कामना की और बाबा से आशीर्वाद मांगा. इसके बाद वह गंगा आरती में शामिल हुईं. वहां से निकलने के बाद उन्होंने गौदोलिया-दशाश्वमेध रोड स्थित मशहूर दुकान के बनारसी चाट का स्वाद लिया.

Also Read : वाराणसी में गर्मी और बारिश न होने के कारण महंगी बिक रही हैं सब्जियां

काशी विश्वनाथ मंदिर में किया पूजन-अर्चन

मुंबई इंडियंस की सह मालकिन नीता अंबानी इससे पहले बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंची. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण देने बाबा विश्वनाथ के दरबार जा रही हैं. इसके बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था और वाहनों के काफिले के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंची. बाबा दरबार में विधिवत दर्शन-पूजन के साथ उन्होंने बाबा को बेटे की शादी का कार्ड सौंपा. इस दौरान वैदिक ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न करवाया. दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि 10 साल के बाद यहां आना हुआ है. वह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता देखकर बहुत खुशी हुईं. आगे कहा कि अपने बेटे अनंत और राधिका का एक फंक्शन काशी में जरूर करना चाहेंगी. उन्होंने उनके साथ जरूर काशी आने की बात कही. उन्होंने कहा कि बच्चे और परिवार सहित पूरे देश पर महादेव का आशीर्वाद बना रहे. इस दौरान मंदिर परिसर में हर हर महादेव के उद्घोष होते रहे. इस दौरान फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मौजूद रहे.

यहां से वह विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होने दशाश्वमेध घाट पहुंची. श्रद्धा और भक्ति के साथ उन्होंने मां गंगा का पूजन किया. यहा भी उन्होंने मां गंगा से भी परिवार के सुखमय जीवन का आशीर्वाद मांगा.

बेटी की शादी का बाबा के यहां भेजा गया था निमंत्रण कार्ड

गौरतलब है कि देश के नामचीन उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी ने दिसम्बर 2018 में अपनी बेटी ईशा और आनंद की शादी का न्यौता देश के सभी प्रमुख मंदिरों में खुद जाकर दिया या फिर भेजा था. इस क्रम में बाबा विश्वनाथ को भी न्यौता मिला था. 12 दिसंबर यानी बुधवार को जब मुम्बई में शादी समारोह चल रहा था तब बॉक्स की शक्ल वाले कार्ड को बाबा के सामने रखकर पूजन के लिए जब खोला गया था. सोने और रत्नों से जड़ा बेशकीमती कार्ड लाकर (डबल) में रखवाया गया था. इस कार्ड को बाबा विश्वनाथ के खजाने में अम्बानी के तोहफे के रूप में रखा गया. सूत्रों के अनुसार इस कार्ड की कीमत पांच लाख रूपये बताई गई थी. इसके बाद एक फरवरी 2023 को उद्योगपति मुकेश अम्बानी के छोटे बेटे अनंत अम्बानी ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेक कर सुखमय जीवन की कामना की थी. मंदिर में अनंत ने 10 मिनट तक खास पूजा-अर्चना की. अनंत ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक और दुग्ध अभिषेक किया. दो ब्राह्मणों की मौजूदगी में बाबा विश्वनाथ के गर्भ ग्रह के अंदर उन्होंने विधिवत पूजन किया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More