NIT श्रीनगर जा रहे अनुपम खेर को रोका गया
श्रीनगर। एनआईटी श्रीनगर के छात्रों से मिलने जा रहे फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को रविवार सुबह पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही रोक दिया। पुलिस ने उन्हें एनआईटी न जाने के लिए कहा है। इससे पहले अनुपम खेर ने सुबह ट्विटर पर लिखा कि ‘‘श्रीनगर पहुंच गया। यह (कश्मीर) ‘घर’ से बाहर घर है। एनआईटी श्रीनगर जाउंगा, छात्रों से मिलूंगा और उन्हें एक गर्मजोशी भरी झप्पी एवं एक खास उपहार दूंगा।’’
उन्होंने इसके बाद ट्वीट किया कि ‘‘जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मुझसे कहा कि मैं श्रीनगर शहर में प्रवेश नहीं कर सकता। मैंने उनसे आदेश की प्रति दिखाने के लिए कहा। अब भी हवाईअड्डे पर हूं।’’ खेर ने कहा कि वह एनआईटी समस्याएं खड़ी करने नहीं बल्कि छात्रों से मिलने जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि ‘‘मैं एक नागरिक के तौर पर छात्रों से मिलने और उन्हें नैतिक समर्थन देने के लिए वहां जा रहा था। अगर उन्हें लगता है कि इससे विधि व्यवस्था की समस्या पैदा होगी तो मैं कहना चाहूंगा कि लाखों लोग विश्वविद्यालयों में जाते हैं, वहां कोई भी जा सकता है, वे मुझे क्यों रोक रहे हैं।’’
31 मार्च को एनआईटी कैंपस में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भारत की हार के बाद कश्मीरी बच्चों के भारत विरोधी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को लेकर विवाद हो गया था। इसका गैर कश्मीरी बच्चों ने विरोध किया तो कश्मीरी बच्चों ने फर्स्ट ईयर के कुछ छात्रों की पिटाई की थी। इसके बाद गैर कश्मीरी छात्राओं ने कथित तौर पर कुछ कश्मीरी छात्राओं की पिटाई की और राष्ट्रगान गाते हुए कैंपस में तिरंगा फहराया।