देखें, निरहुआ की ‘सइयां जी दगाबाज़’ का ट्रेलर उड़ाया रहा गरदा

nirhua bhojpuri movie saiyan ji dagabaaz official trailer video
भोजपुरी जगत के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Nirahua) की नई फिल्म ‘सइयां जी दगाबाज़’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखने के बाद ही प्रशसंकों की उत्सुकता फिल्म को लेकर बढ़ गयी है। एक दिन में ट्रेलर के व्यूज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म के रिलीज होने पर ये बॉक्स आफिस पर किस तरह गरदा उड़ाने के लिए तैयार है।

एक दिन में एक लाख से ज्यादा बार देखा गया ट्रेलर:

भोजपुरी फैन्स के लिए निरहुआ की आगामी फिल्म ‘सइयां जी दगाबाज़’ का ट्रेलर लॉच हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर ने यूट्यूब पर आते ही धमाल मचा दिया है। फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्रेलर को एक दिन में एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
बता दें कि फिल्म ‘सइयां जी दगाबाज़’ का डायरेक्शन अजीत श्रीवास्तव ने किया है और इसे राजेश राघयालाल प्रड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में दिनेश लाल यादव, अंजना सिंह, सुनील सिंह और मनोज सिंह प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)