नाइट कर्फ्यू का बदला समय, अब रात 8 से लेकर सुबह 7 बजे तक लगेगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार को टीम 11 के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे. मीटिंग खत्म होने के बाद कई नए निर्देशों को जारी किया गया है. सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि, जिन जिलों में 2 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं वहां पर कर्फ्यू का समय बढ़ाकर रात 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक किया जाए.
नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा
सीएम योगी ने कहा है कि, 2 हजार से ज्याद केस वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाया जाए. इसे रात 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक करने के साथ ही लोगों को मास्क लगाने और सैनिटाइजेशन के महत्व को समझाया जाए.
सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में बढ़ रहे कोरोना मामलो को लेकर कहा है कि, अस्पतालों में सुविधाओं को बढ़ाया जाए और किसी भी मरीज को कोई समस्या ना हो ऐसी व्यवस्था बनाई जाए. इसके साथ ही मेडिकल की जो भी चीजें कम हैं या फिर खत्म हैं उनके लिए जल्द से व्यवस्था की जाए.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: यूपी सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को किया रद्द !
लखनऊ के केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल को पूरी तरह से कोरोना अस्पताल में तब्दील किया जाए. इसके साथ ही नॉन कोविड मरीजों का भी ख्याल रखा जाए और उन्हें इलाज में कोई समस्याएं न हों.
बैठक के बाद होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही सभी स्कूल और कॉलेज 15 मई तक बंद करने के लिए कहा गया है. सीएम योगी ने कहा है कि, माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई के बाद आयोजित की जाएं। नई समय-सारिणी के लिए मई के पहले सप्ताह में विचार हो।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)