पति से विवाद के बाद नवविवाहिता ने गंगा में लगाई छलांग
देर रात गंगा महल घाट के सामने हुई घटना, घंटों तलाश के बाद नहीं चला पता
वाराणसीः भेलूपुर थाना अंतर्गत गंगा महल घाट के सामने शनिवार की देर रात उस समय अफरातफरी मच गई जब लोगों के देखते ही देखते एक नवविवाहिता ने गंगा में छलांग लगा दी. गंगा में पानी के बढ़ाव के चलते वह लापता होकर डूब गई. महिला को डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो वहां भारी भीड़ जमा हो गई. जब तक उसको बचाने का लोग प्रयास करते वह गंगा की गहरी और उफनती धारा में समा चुकी थी.
हादसे के समय मौके पर मौजूद महिला के भतीजे ने बताया कि गंगा में छलांग लगाने वाली महिला का नाम 20 वर्षीय संतोषी है.
छह माह पूर्व हुई थी शादी बताया गया कि नवविवाहित महिला का घर भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड सफाई बस्ती में है. 6 महीने पहले संतोषी की कन्हैया नामक युवक से शादी हुई थी. शनिवार को उसका पति के साथ झगड़ा हुआ था. उसके बाद वह घर से निकलकर सीधे गंगा घाट पहुंची थी.
गोताखोरों की मदद से पुलिस खंगाल रही गंगा
गंगा में डूबने की सूचना घाट पर चाय लगाने वाले टिक्कू ने जल पुलिस और स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश में जुट गई. विवाहिता के साथ उसका 7 साल का भतीजा डैनियल भी पहुंचा था. देर रात तक संतोषी की खोज के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बाद में रोक दिया गया.
दिल्ली के राजेंद्र में बड़ा हादसा, IAS स्टडी सेंटर में तीन छात्रों की मौत
मेला न घुमाने पर पति संग हुआ था झगड़ा
शनिवार की देर रात विवाहिता के साथ घर से भतीजा डैनियल संग वह घाट पर आई थी. डैनियल ने बताया कि चाची संतोषी का चाचा के साथ खूब झगड़ा हुआ था. चाचा चाची को मेला नहीं घुमाने ले गए थे इसलिए दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद चाची मुझे लेकर यहां आ गई. उन्होंने यहां आने की बात घर में और किसी को भी नहीं बताई थी. यहां आने के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि घाट किनारे ही खड़े रहना, कहीं जाना नहीं.
मैं गंगा में नहाकर आती हूं, लेकिन, वह नहीं आईं. जल पुलिस प्रभारी मिथलेश यादव ने बताया- गोताखोर महिला की तलाश कर रहे हैं. महिला के परिवार वालों को इसकी सूचना देने के लिए टीम को भेजा गया. उधर काफी तलाश के बावजूद महिला का कोई पता नहीं चल सका है. पानी में बहाव काफी तेज है. जैसे ही कुछ पता चलेगा, परिजनों का सूचना दी जाएगी.