देखें हिस्ट्रीशीटर की मौत का ‘लाइव वीडियो’

0

इलाहाबाद के कैंट क्षेत्र में मंगलवार रात हुई सनसनीखेज वारदात में एक हिस्ट्रीशीटर को दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर गोलियों से भून दिया गया। पूरी वारदात सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है। हत्या की इस वारदात को चार बदमाशों ने अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गए। मृतक नीरज बाल्मीकि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के लिए भी काम कर चुका था।

https://youtu.be/J_cfdPALNm0

हिस्ट्रीशीटर नीरज बाल्मीकि का कैंट क्षेत्र में दबदबा था। शहर में हुई कई वारदातों में उसका नाम सामने आ चुका था। वह कैंट क्षेत्र स्थित अपने ससुराल में परिवार संग रहता था। साले विशाल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रेडियो स्टेशन चौराहे के पास दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था। रात आठ बजे के करीब नीरज पंडाल के बाहर बने फ़ूड स्टाल के पास कुर्सी पर बैठा था।

allahabad durga pandal

इसी दौरान यहां चार युवक पहुंचे इस्न्मे से एक युवक नीरज के पास पहुंचा, जबकि तीन कुछ दूर खड़े रहे। इसी दौरान फायरिंग शुरू कर दी गई और एक बम भी फेंका।

allahabad durga pandal

इससे वहां भगदड़ मच गई। इसी बीच नीरज को गोलियों से छलनी कर बदमाश मिलिट्री एरिया की ओर भाग निकले। इसके बाद नीरज को पास के ही एक अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे एसआरएन रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है

हत्या की जानकारी पर एसएसपी व एसपी सिटी भी अस्पताल पहुंचे और परिवार वालों से पूछताछ की। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।पुलिस का कहना है कि नीरज शातिर अपराधी था। उस पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।

हत्या के दो मुकदमों के साथ ही रंगदारी समेत कई अन्य मामलो में उनका नाम सामे आ चुका था। 2006 के कचहरी डाकघर लूट में भी उसका नाम सामने आया था। एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान की जा रही है। क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमों को मामले के खुलासे के लिए लगाया गया है। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More