सहयोगी दलों के साथ नीति आयोग की बनी नई टीम
नई दिल्ली: नीति आयोग की नई टीम का गठन हो गया है. इस बार के नीति आयोग में बहुत कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है. मोदी सरकार के पिछले दो कार्यकाल से इस बार नीति आयोग की नई टीम बहुत अलग नजर आ रही है. खास बात यह है कि इस टीम में सहयोगी दल के नेता नजर आ रहे हैं. बीजेपी के दिग्गज नेताओं के अलावा इसमें TDP, JDU, JDS, HAM और LJP कोटे के मंत्रियों को जगह दी गई है.
आयोग के अध्यक्ष बने रहेंगे प्रधानमंत्री…
पूर्व की भांति इस बार भी प्रधानमंत्री आयोग के अध्यक्ष बने रहेंगे. साथ ही उपाध्यक्ष और अन्य पूर्णकालिक सदस्यों के पद में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
वहीं केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी नीति आयोग के नए पदेन सदस्य बनाए गए हैं.
इन सदस्यों को मिली जगह…
इसी क्रम में नीति आयोग के पदेन सदस्यों की बात करें तो इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का नाम शामिल है. इनके अलावा सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी, एमएसएमई मंत्री जीतन मांझी, पंचायती राज मंत्री लल्लन सिंह, सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार, नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू, आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल ओराम, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत सिंह को विशेष सदस्य नियुक्ति किया गया है.
वाराणसीः बर्तन के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान राख
क्या काम करता है नीति आयोग ?
बता दें कि नीति आयोग (NITI Aayog) यानी नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया भारत सरकार के शीर्ष सार्वजनिक नीति थिंक टैंक के रूप में कार्य करता है. इसके कार्यो में “15-वर्षीय रोड मैप”, “7-वर्षीय विजन, रणनीति और कार्य योजना” AMRUT, डिजिटल इंडिया, अटल इनोवेशन मिशन, चिकित्सा शिक्षा सुधार, कृषि सुधार आदि शामिल हैं