मैं… शपथ लेता हूँ, महाराष्ट्र नई सरकार के शपथ का स्थान और तारीख तय…
Maharashtra:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अभी नई सरकार के गठन को लेकर जद्दोजहद चल रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि, नई सरकार का गठन 5 दिसंबर को हो सकता है. जानकारी मिल रही है की शपथग्रहण के लिए मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान को चुना गया है. मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री यहीं शपथ लेंगे. हालांकि, मुख्यमंत्री के साथ कितने कैबिनेट मंत्रियों का शपथ होगा, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
सोमवार को हो सकती है विधायक दल की बैठक…
सूत्रों से पता चला है कि, विधायक दल की बैठक 2 या 3 दिसंबर को हो सकती है. यह बैठक मुंबई में होगी जिसमें bjp के सभी विधायक शामिल होंगें और विधायक दल का नेता चुनेंगे. साथ में यह भी कहा जा रहा है की BJP विधायक दल के नेता चुनने के लिए केंद्र से पर्यवेक्षक भेजेगी. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा और शपथग्रहण कि आधिकारिक घोषणा कि जाएगी.
महायुति को मिली है प्रचंड जीत…
बता दें की इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गठबंधन महायुति को इस बार के चुनाव में 230 सीटों पर जीत मिली है. इस चुनाव में भाजपा बड़ी पार्टी बनकर उभरी है , इस चुनाव में भाजपा को 132 सीटें मिली है जबकि शिंदे सेना को 57 और अजित पवार की पार्टी को 41 सीटों पर जीत मिली है.
ALSO READ : एनएसयूआई की मुहिम ‘हम बदलेंगे’ का पोस्टर विमोचन, छात्रसंघ चुनाव की उठी मांग
मुंबई के इन मैदान में हुआ शपथ समारोह…
अगर महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण कि बात करें तो साल 2024 में जब देवेंद्री फडणवीस सर्कार बनी थी तो उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शपथ ली थी और यह सरकार 5 साल तक चली थी.
वहीँ, 2019 में जब फडणवीस की दूसरी बार सरकार बनी तब, राजभवन में ही शपथग्रहण का आयोजन किया गया. 2019 में फडणवीस की सरकार विश्वासमत के लिए विधानसभा भी नहीं पहुंच पाई थी और सरकार गिर गयी थी.
इसके बाद जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने शपथ के लिए शिवाजी मैदान को चुना. शिवाजी मैदान में ही बालासाहेब ठाकरे का अंतिम संस्कार हुआ है. शिवसेना के लिए इस मैदान को काफी अहम माना जाता है.