पर्यटन की नई ऊंचाइयों ने बदली बनारस की तस्वीर, जानिए कितना बदला आर्थिक आंकडा…

0

बनारस दिनों दिन पर्यटन की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. एक आंकड़ों की बात कर ले तो सावन महीने के दौरान तकरीबन 2.5 से 3 लाख पर्यटकों का रोजाना वाराणसी में आगमन हुआ है. इससे न केवल बनारस को आर्थिक रूप से मजबूती मिली है बल्कि यहां के लोगों को रोजगार के भी अवसर उपलब्ध हुए हैं.काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद सन 2019-20 से वाराणसी में दिनों दिन पर्यटक श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि देखी गई है.

“केरल और गोवा से भी अधिक पर्यटक बनारस में “

पर्यटन उपनिदेशक राजेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया – पूरे देश में उत्तर प्रदेश डॉमेस्टिक टूरिज्म का हब है और आज के दौर में केरल और गोवा से भी अधिक पर्यटक वाराणसी आ रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, वाराणसी के घाटों की गंगा आरती, नमो घाट और सारनाथ जैसे जगह को देखने के लिए पर्यटक आते हैं. यह बनारस के लोगों के लिए रोजगार के संसाधन के साथ-साथ आर्थिक दृष्टिकोण से भी शहर को मजबूती प्रदान करेगा.

also read : उज्जैन में इंसानियत हुई शर्मसार, अर्धनग्न अवस्था में भटकती रही रेप पीडिता, लोग बने रहे तमाशबीन… 

” वाराणसी के पर्यटन को मिले बढ़ावा “

श्रद्धालु व पर्यटकों की बुनियादी सुविधाओं का खास ख्याल रखते हुए उन्हें वाराणसी शहर के प्रति आकर्षित करने के लिए अनेक प्रकार के फेस्टिवल और सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी समय-समय पर आयोजित किया जाता है.

 

उनमें से एक है हॉट एयर बैलून फेस्टिवल. पिछले साल इस फेस्टिवल को 2 से 3 दिन तक आयोजित किया जाता था लेकिन अब पर्यटन विभाग की तरफ से इसे वाराणसी में नियमित आयोजन करने की तैयारी है. ऐसे में अनेक आयोजन के माध्यम से आने वाले समय में बनारस में पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More