आ गया चैट जीपीटी का नया फीचर, इंसानों की तरह करेगा बात
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) का यूज दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसका बड़ा उदाहरण चैट जीपीटी है, जिसके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं ओपन एआई ने चैट जीपीटी में पेड यूजर्स के लिए एक ख़ास फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर का नाम मेमोरी फीचर है जिससे यूजर्स के काफी काम आसान होने वाले हैं.
सभी पेड यूजर्स कर पाएंगे इसका इस्तेमाल
चैट जीपीटी का यह फीचर फरवरी महीने में सीमित यूजर्स के लिए लांच किया गया था इसके बाद अब यह फीचर सभी पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. यह फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जो डेली एक्टिविटी, रूटीन और अन्य चीजों के लिए इस टूल का यूज करते हैं. ओपन एआई के इस फीचर को जोड़ने के पीछे बड़ी वजह यह है कि इससे यूजर्स को चैटबॉट के जरिए सही रेकमेंडेशन या सुझाव मिल सके.
कितना जबरदस्त हैं यह नया फीचर
चैट जीपीटी के इस फीचर में यह देखने को मिलेगा कि यह अपनी मेमोरी में यूजर्स की तरफ से की गई बातों को रिकॉर्ड कर लेगा और उससे रिलेटेड जानकारी और रेकमेंडेशन देगा. हालांकि अभी तक यह पता नहीं है कि यह फीचर कितना दमदार होने वाला है क्योंकि इसे यूज करने के बाद ही इसके बारे में अधिक जानकारी मिल सकती है. साथ ही इस नए फीचर के शामिल होने के बाद यूजर्स अपने चैट जीपीटी अकाउंट को अपने बारे में कुछ भी याद रखने के लिए बोल सकते हैं. आप उससे पूछ भी सकते हैं कि उसे क्या याद है. इसके अलावा आप इसे सेटिंग्स के माध्यम से बातचीत को भूलने के लिए भी कह सकते हैं और आप इस फीचर को पूरी तरह बंद भी कर सकते हैं.
एडवांस चीज़ों से लैस है यह फीचर
इस फीचर में जब मेमोरी की सेटिंग्स बंद होगी तो यूजर्स की बातचीत को चैट जीपीटी याद नहीं रख पाएगा और न ही यूज़र्स इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके अलावा अगर यूजर्स चाहते हैं कि चैट जीपीटी किसी खास बातचीत को भूल जाय तो वह ऐसा भी कर सकते हैं. कंपनी ने बताया कि यूजर्स किसी खास बातचीत को सुन सकते हैं, देख सकते हैं, और डिलीट भी कर सकते हैं.