दिल्ली : आज पर्चा नहीं भर पाए केजरीवाल, जानें क्यों?
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से सोमवार को अपना पर्चा दाखिल नहीं कर पाए हैं। अब वह मंगलवार को नामांकन करेंगे।
रोड शो में अधिक समय लगने की वजह से नॉमिनेशन फाइल करने की समय सीमा खत्म हुई। इसी कारण से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब मंगलवार को पर्चा भरेंगे।
रोड शो के कारण हुई देर-
सोमवार को नामांकन दाखिल करने से पहले अरविंद केजरीवाल ने वाल्मीकि मंदिर में पूजा की। इसके बाद उन्होंने रैली की।
नई दिल्ली सीट से दिल्ली के सीएम और आप उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे आज दोपहर 3 बजे अपना नामांकन दाखिल करना था, लेकिन कार्यालय दोपहर 3 बजे बंद हो गया।
आगे कहा कि अब मैं आप लोगों (रोड शो में मौजूद लोग) को छोड़कर नहीं जा सकता इसलिए मैं कल नामांकन दाखिल करने जाऊंगा।
‘गारंटी कार्ड’ किया जारी-
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने रविवार को दस वादों का ‘गारंटी कार्ड’ जारी किया जिसमें उन्होंने दोबारा सत्ता में आने पर छात्रों के लिए मुफ्त बस सेवा और महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोहल्ला मार्शल की नियुक्त सहित वादे किया।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा।
यह भी पढ़ें: सर्वे : दिल्ली में फिर से बन सकती है केजरीवाल की सरकार
यह भी पढ़ें: निर्भया की मां आशा देवी होंगी नई दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी?