COVID-19 in India: 24 घंटे में कोरोना के मिले 13 हजार नए मामले, 137 लोगों की हुई मौत

0

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 13,083 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कारोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,07,33,131 तक पहुंच गई है। हालांकि भारत में प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों की संख्या काफी कम है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विगत 23 दिनों से देश में कोरोना के दैनिक नए मामलों की संख्या 20,000 से कम रही है। 10 जनवरी से लेकर अब तक प्रतिदिन मौत का आंकड़ा 200 से ऊपर नहीं पहुंचा है।

24 घंटे में 137 लोगों की मौत-

corona india

19 जनवरी को भारत में कोरोना के 10,064 नए मामले सामने आए थे। यह संख्या इस वर्ष का सबसे न्यूनतम आंकड़ा है। पिछले साल कोरोना के न्यूनतम मामलों की संख्या 3 जून को दर्ज की गई थी जो 9,633 थी।

स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 137 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 1,54,147 तक पहुंच गई है।

सक्रिय मामलों की संख्या 1,69,824-

corona

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 1,04,09,160 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,69,824 है। मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.98 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.44 प्रतिशत हो गई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि 29 जनवरी तक कुल 19,58,37,408 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 7,56,329 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

ये राज्य सबसे ज़्यादा प्रभावित-

india corona (1)

लगभग 78 प्रतिशत दैनिक मामले इन सात राज्यों – केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात से आ रहे हैं।

गौरतलब है कि कोविड के दो वैक्सीनों को मंजूरी मिलने के बाद पूरे देश में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। टीकाकरण के पहले चरण में अब तक 28 लाख लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

टीकाकरण शुरू-

Covid

हेल्थकेयर वर्कर्स को कोविड वैक्सीन लगाने के मामले में 11 राज्यों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां लक्षित लाभार्थियों की संख्या से 30 प्रतिशत से भी अधिक लोगों को टीका लगाया गया है।

लक्षद्वीप में 83.4 प्रतिशत, ओडिशा में 50.7 फीसदी, हरियाणा में 50 प्रतिशत और अंडमान व निकोबार में 48.3 प्रतिशत लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई।

यह भी पढ़ें: कोविड वैक्सीन तैयार करने में चीन की अग्रणी भूमिका

यह भी पढ़ें: ‘अगर वैक्सीन है विश्वसनीय तो किसी प्रमुख नेता ने क्यों नहीं लगवाई ?’

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More