यूपी में कोरोना मामलों ने तोड़े रिकॉर्ड, लखनऊ में सबसे ज्यादा केस आए सामने
उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी के साथ फैल रही है. पिछले 24 घंटे में जो आंकड़े सामने आए हैं उसने सरकार और जनता की नींद उड़ा दी है. पूरे प्रदेश में 12 हजार 787 नए मामले आए हैं. कोरोना से इन 24 घंटों में 48 लोगों की मौत हुई है. लखनऊ में 4059 संक्रमितों की पुष्टि हुई है और 23 लोगों की मौत .
लखनऊ में 4 हजार से ज्यादा मरीज मिले
जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं वो बेहद ही खतरनाक हैं. सिर्फ राजधानी लखनऊ में 4 हजार से ज्यादा मरीज मिलने से प्रशासन भी परेशान है. अस्पताल में मरीजों की लंबी-लंबी लाइने लगी हुई हैं. वहीं कानपुर वाराणसी और प्रयागराज में भी कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. सीएम योगी ने मंत्रियों को जिलों में दौरा करने का निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम खुद अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा कर रहे हैं.
लखनऊ में कोरोना के एक्टिव केस 16990 हो गए हैं
जानकारी के अनुसार, लखनऊ में कोरोना के एक्टिव केस 16990 हो गए हैं। वहीं, प्रयागराज में 1460 नए मामले सामने आये हैं। यहां 2 लोगों की मौत हो गई है। एक्टिव केस 6902 हो गए हैं। उधर, वाराणसी में 983 और कानपुर नगर में 706 केस आए हैं। कानपुर में 6 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले शुक्रवार को 9695, आठ अप्रैल को 8490 और 11 सितंबर को 7103 मरीज पाए गए थे।
यह भी पढ़ें- काशी में कोरोना ने बढ़ाई रफ्तार, काशी विश्वनाथ मंदिर में होगा सिर्फ झांकी दर्शन
इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 6,76,739 हो चुकी है। गोरखपुर में 422, मेरठ में 236, झांसी में 235, गौतमबुद्धनगर में 221, बलिया में 188, जौनपुर में 186, मुजफ्फरनगर में 161, गाजियाबाद में 159, बरेली में 144, गाजीपुर में 140, बाराबंकी में 139, रायबरेली में 127, मथुरा में 123, बस्ती में 117, सुलतानपुर में 106 और मिर्जापुर में 101 नए संक्रमित मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)