हेमंत सोरेन बाले राज्य के लिए नया अध्याय शुरू होगा
झारखंड में आज घोषित हुए चुनाव परिणामों के बाद यह लग रहा है कि हेमंत सोरेन जो कांग्रेस—झामुमो—राजद गठबंधन को लीड कर रहे हैं मुख्यमंत्री बन सकते हैं। आज उसे रुझानों के अनुसार बहुमत मिलता लग रहा है। हेमंत ने इस जीत के बाद पत्रकारों से बात की।
वोटों की गिनती जारी
81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा के हुए चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में जेएमएम गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। राज्य में बहुमत का आंकड़ा 41 है। चुनाव आयोग के मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक भी रुझानों में जेएमएम गठबंधन ने बीजेपी पर बढ़त बनाई हुई है। हालांकि सीएम रघुबर दास का दावा है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी। नया अध्याय शुरू होगा।
हेमंत सोरेन, जेएमएम ने क्या कहा?
आज निश्चित रूप से इस राज्य के लिए नया अध्याय शुरू होगा और इस राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। जिस उम्मीद से लोगों ने वोट दिया है, मैं भरोसा दिलाता हूं कि उनकी उम्मीदें नहीं टूटेंगी।
आदरणीय गुरुजी, लालूजी, सोनियाजी, राहुलजी और प्रियंका जी का मुझपर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद।
आज मेरे लिए संकल्प लेने का दिन है। आज का नतीजे गुरुजी शिबू सोरेन के परिश्रम का परिणाम है।
झारखंड की जनता ने जो स्पष्ट जनादेश दिया है, इसके लिए मतदाताओं का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं।
ममता बनर्जी ने हेमंत सोरेन को बधाई दी
ममता बनर्जी ने झारखंड चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर हेमंत सोरेन को बधाई दी है। इसका जवाब देते हुए हेमंत ने लिखा, ‘शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया ममता दीदी। यह लोकतांत्रिक इच्छाशक्ति और सामाजिक रूप से समावेशी झारखंड बनाने की लड़ाई है।’
रघुवर दास बोले- बीजेपी हारी तो मेरी जिम्मेदारी
मैं आखिरी परिणामों का इंतजाम कर रहा हूं। बीजेपी जनता का जनादेश स्वीकार करेगी। हालांकि, अबतक रुझानों में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी ने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है। रघुवर दास ने यह भी कहा कि यदि बीजेपी हारती है तो यह निश्चित रूप से मेरी हार होगी।