एआई के क्षेत्र में नया बदलाव, एलन मस्क का Grok AI चैटबॉट किया फ्री…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का क्रेज पूरी दुनिया में फैल चुका है और गूगल जेमिनी एआई और ओपनएआई के चैटजीपीटी जैसे एआई चैटबॉट्स उपयोगकर्ताओं को AI के फायदे लेने का मौका दे रहे हैं. अब इस दौड़ में एक और बड़ा नाम शामिल हो गया है, एलन मस्क का AI चैटबॉट Grok AI, जिसे अब सबके लिए फ्री कर दिया गया है. अब कोई भी एक्स पर जाकर इस AI चैटबॉट का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकता है.
Grok AI के फ्री होने से जेमिनी और चैटजीपीटी पर असर
पहले Grok AI का इस्तेमाल करने के लिए X का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था, लेकिन अब इस बदलाव के बाद यूजर्स को पैसा खर्च किए बिना Grok AI का लाभ मिल सकेगा. यह कदम अन्य AI चैटबॉट्स जैसे कि जेमिनी और चैटजीपीटी के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, जो पहले से ही फ्री सेवाएं प्रदान कर रहे थे. xAI ने 2023 में Grok AI लॉन्च किया था और यह खास तौर पर X प्लेटफॉर्म के लिए डिज़ाइन किया गया था.
फ्री में कैसे चलाएं Grok AI
अब Grok AI को चलाने के लिए X के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है. हालांकि, xAI ने इसे आधिकारिक रूप से फ्री करने का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कई यूजर्स ने देखा है कि नॉन-प्रीमियम यूजर्स भी इसे मुफ्त में इस्तेमाल कर पा रहे हैं. यह बदलाव सबसे पहले शुक्रवार को देखा गया, जब बिना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स ने भी इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.
Also Read: ट्राई ने धोखाधड़ी कॉल्स और संदेशों से बचने के लिए शुरू की ये पहल…
Grok AI के फ्री यूज के लिए इन नियमों करे फॉलो
फ्री में Grok AI इस्तेमाल करने पर कुछ सीमाएं हो सकती हैं. माना जा रहा है कि हर दो घंटे में यूजर्स केवल 10 सवाल ही पूछ सकते हैं. इसके अलावा, चैटबॉट की गाइडलाइंस के तहत यूजर्स को हर दिन केवल चार इमेज बनाने की अनुमति मिल सकती है.
Grok AI की विशेषताएं
अगर किसी के पास X अकाउंट नहीं है और वह Grok AI का इस्तेमाल करना चाहता है, तो उसे X अकाउंट बनाना होगा. इस अकाउंट का कम से कम सात दिन पुराना होना जरूरी है और इसे फोन नंबर से लिंक किया जाना चाहिए.Grok AI न केवल ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारे में जानकारी देता है, बल्कि कोडिंग, लेख लेखन, और टेक्स्ट से इमेज बनाने जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है. एलन मस्क का यह AI चैटबॉट टेक्स्ट लिखने और इमेज तैयार करने की क्षमता रखता है, जिससे यह उपयोगकर्ताओं के लिए एक आकर्षक टूल बन गया है.