आज से पैदा बच्चे होंगे Generation Beta … जानें क्या होता है यह…
आज से 2025 का आगाज हो चुका है. इसके साथ ही जनरेशन में भी बदलाव हुआ है. आज से पैदा होने वाली पीढ़ी बीटा जनरेशन ( BETA GENERATION ) कहलाएगी. इससे पहले आपने Gen Y, Z और अल्फा का रहा है. लेकिन अब हम सब नए साल में एक नई पीढ़ी देखने जा रहे हैं जो पूरी तरह से तकनीक लैस होगी. इससे पहले की पीढियों ने AI का दौर देखा है लेकिन अब की पीढ़ी तकनीकी होगी.
सबसे स्माकर्ट और एडवांस जनरेशन होगी ” बीटा”…
कहा जा रहा है कि यह युग अब से पैदा हुए बच्चों के लिए अलग होगी क्योंकि, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , रोबोटिक्स और वर्चुअल रियलिटी जैसी टेक्नोजलॉजी मौजूद है. इसलिए इसे सबसे स्माेर्ट और एडवांस जनरेशन कही जा रही है.
तो आइए जानते हैं क्या है जनरेशन बीटा…
आइए आपको बताते हैं क्या है ” जनरेशन बीटा”. कहा जा रहा है कि साल 2025 से पैदा होने वाली पीढ़ी को नई जनरेशन के नाम से जाना जाएगा. यह नाम इसलिए रखा गया है क्यों कि इससे पहले वाली जनरेशन का नाम अल्फाय था. सोशल रिर्सर्चर मार्क मैकक्रिंडल के अनुसार, यह पीढि़यों के नामकरण का एक तरीका है. इससे यह पता चलता है कि इतिहास में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है .
ऐसे तय होते हैं जेनेरेशन के नाम…
बता दें कि जनरेशन का नाम देने के पीछे कई तरह की वजह रही है. ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और कई तरह की घटनाओं के आधार पर इनके नाम तय किए गए हैं. आमतौर पर 15 से 20 साल के समय में जनरेशन का नाम बदलता है.
किस जनरेशन को कौन सा नाम दिया गया…
GI जेनरेशन – कहा जा रहा है कि यह वह पीढ़ी है जो 1901 से 1927 के बीच में पैदा हुई है. इस पीढ़ी ने महामंदी का समय देखा. इस दौर के बच्चे ज्यादातर सैनिक बने और द्वितीय विश्व युद्ध में हिस्सा लिया. इस पीढ़ी में परिवार को पालना बड़ी उपलब्धि माना गया.
साइलेंट जेनरेशन- यह वह पीढ़ी है जो 1928 से 1945 के बीच जन्मी है. इसे साइलेंट जेनरेशन माना गया. इस पीढ़ी को काफी मेहनती और आत्मनिर्भर माना गया.
ALSO READ : नए साल पर बाबा के दरबार में भक्तों की उमड़ी भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
बेबी बूमर जेनरेशन- द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1946-1964 बीच पैदा हुई जनसंख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई. इस जनरेशन ने कई मामलों में आधुनिकता की नींव रखी.
जेनरेशन X-1965-1980 के बीच पैदा हुई यह जनरेशन बदलते दौर की साक्षी बनी और तकनीक के नए प्रयोग को देखा.
जेनरेशन Y- इस जनरेशन को मिलेनियल्स और जनरेशन Y भी कहते हैं जो 1981-1996 के बीच पैदा हुई . इसने तकनीक के साथ तालमेल बिठाना सीखा और खुद को अपडेट किया.
ALSO READ : ICC Ranking: बुमराह ने रचा इतिहास…यह रिकार्ड बनाकर बनाकर गाड़ा झंडा
जेनरेशन z- वह बच्चे जो 1997-2009 के बीच पैदा हुए. उन्हें इंटरनेट के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मिला. डिजिटल दौर में हुए कई बड़े बदलाव को देखा. इस जनरेशन ने जाना कि डिजिटल प्लेटफॉर्म से भी कमाई की जा सकती है.
जेनरेशन अल्फा- 2010-2024 में पैदा हुई इस पीढ़ी के जन्म से पहले ही सोशल मीडिया और इंटरनेट मौजूद था. पूरा परिवार इंटरनेट, सोशल मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़ा.
जेनरेशन बीटा- 2025-2039: अब 1 जनवरी 2025 से 2039 के बीच पैदा होने वाली पीढ़ी को जनरेशन बीटा कहा जाएगा.