जल्द हाथ आएगा 20 रुपये का नया नोट, ऐसा है रंग-रूप!
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जल्द ही हल्के हरे-पीले रंग का 20 रुपये का नोट जारी करेगा। 26 अप्रैल को जारी की गई एक अधिसूचना में केंद्रीय बैंक ने ये जानकारी दी।
इस नोट पर आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। बीस रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी सीरीज में जारी होगा। यह पहले जारी किये गये नोटों से आकार और डिजाइन में अलग होगा।
पुरानी सीरीज में जारी नोट पहले की तरह ही चलते रहेंगे।
नए 20 रुपये के नोट से जुड़ी अहम बातें—
1- 20 रुपये का नया नोट 63mm X 129mm है। यानि नोट की चौड़ाई 63 मिमी और लंबाई 129 मिमी है।
2- इस नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर बीच में होगी।
3- बहुत छोटे लेटर्स में ‘RBI’, ‘Bharat’, ‘India’ और ’20’ लिखा होगा।
4- नए नोट के पीछे की तरफ अशोक स्तंभ और इलेक्ट्रोटाइप से 20 लिखा होगा।
5- नोट की ऊपर बाएं तरफ और नीचे दाएं तरफ छोट से बड़े होते हुए नंबर दिखेंगे।
6- 20 रुपये के नए नोट के पीछे की तरफ उसकी छपाई का साल लिखा होगा।
7- इस 20 के नोट के पीछे तरफ स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन लिखा होगा।
8- नोट के पीछे अलग—अलग 15 भाषाओं में 20 रुपये भी लिखा होगा।
यह भी पढ़ें: RBI जल्द जारी करेगा 200 और 500 रुपये के नए नोट
यह भी पढ़ें: बीएचयू में खुलेआम फायरिंग, छात्र की मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)